Begin typing your search above and press return to search.
दोस्त की बारात में नाचना शुरू किया, अचानक मौत, हो सकती है यह वजह!
बारात में डीजे की धुन पर दूल्हे का दोस्त अभय नाच रहा था। कुछ देर बाद अभय जमीन पर गिर गया। युवक के जमीन पर गिरते ही तुरंत बैंड बंद कराया गया। दोनों पक्षों के लोग अभय को एसजीएमएच ले गए। यहां डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत की आशंका जताई है।

गजेन्द्र इंगले
रीवा: मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम लगातार जारी है। कई शहरों में कोल्ड या सीवियर कोल्ड डे के हालात है। यही कारण है के हार्ट अटैक के मामले भी हर शहर से आ रहे हैं। यहां चिंता का विषय यह है कि तंदरुस्त युवा भी हार्ट अटैक से मौत के गाल में समा रहे हैं। ऐसा ही मामला मंगलवार को रीवा में हुआ जहां बारात में नाचते नाचते एक युवक अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई।
मंगलवार की रात रीवा के बस स्टैंड के पास अमरदीप पैलेस में उत्तरप्रदेश के कानपुर से कन्यापक्ष के यहां बारात आई थी। शादी में शामिल होने के लिए दूल्हे का दोस्त अभय सचान पिता मूलचंद्र सचान भी कानपुर से साथ आया था। रात करीब 12 बजे वर निकासी होने वाली थी। कडकड़ाती ठंड में बारातियों के साथ सभी नाचते-गाते आ रहे थे। बारात में डीजे की धुन पर दूल्हे का दोस्त अभय भी नाच रहा था। कुछ देर बाद अभय जमीन पर गिर गया। युवक के जमीन पर गिरते ही तुरंत बैंड बंद कराया गया। दोनों पक्षों के लोग अभय को एसजीएमएच ले गए। यहां डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत की आशंका जताई है। घटना की सूचना समान पुलिस को दी गई।
यह पहला मामला नहीं है जब अचानक इसी तरह किसी युवा की मौत हुई हो। प्रदेश के अलग अलग शहरों से लगातार इसी प्रकार की खबरें लगातार आ रही हैं। अभय साचान भी मात्र 32 वर्ष का था। और उसे किसी प्रकार की बीमारी नहीं थी। युवाओं की इस तरह हार्ट अटैक से मौत न केवल चिंता बल्कि रिसर्च का विषय है ताकि पता चल सके कि युवाओं में हार्ट अटैक के मामले आखिर बढ़ क्यूं रहे हैं।
Next Story


