रेप रोको नाम से एक देशव्यापी आन्दोलन किया शुरू
दिल्ली विश्वविद्यालय से आज दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल जय हिन्द ने रेपरोको नाम से अहिंसक आन्दोलन की शुरूआत की

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय से आज दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल जय हिन्द ने रेपरोको नाम से अहिंसक आन्दोलन की शुरूआत की। इस आन्दोलन के माध्यम से सरकार से मांग की गई है कि सरकार एक ऐसी व्यवस्था बनाए जिससे छोटे बच्चों के साथ बलात्कार करने वालों को 6 महीने के अन्दर फांसी की सज़ा हो ताकि यौन अपराध करने वालों के मन में एक डर पैदा हो। यह आन्दोलन आज दिल्ली विश्वविद्यालय के सैकड़ों बच्चों के साथ शुरू किया गया।
छात्रों ने दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से कला संकाय तक एक पदयात्रा निकाली जिसमें दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा भी शामिल हुईं। इस अभियान की एक वेबसाईट जारी की गयी और लोगों से आन्दोलन में शामिल होने के लिए एक नंबर पर मिस्ड कॉल करने की भी अपील की गयी। उन्होंने सभी धर्म, जाति और विचारधारा के लोगों से इस आन्दोलन में शामिल होने की अपील की।
स्वाति जय हिन्द ने घोषणा की है कि अपने सत्याग्रह के दौरान आठ मार्च तक वह अपने घर नहीं जायेंगी। उन्होंने कहा कि इस आन्दोलन के वालंटियर्स अब हर घर में, बाजारों में, कॉलेज और स्कूलों में जायेंगे और लोगों को इस आन्दोलन से जुडऩे के लिए प्रोत्साहित करेंगे, यह आन्दोलन अब लोगों को जोड़ेगा और उनको प्रधानमंत्री को एक लाख पत्र भेजने के लिए प्रेरित किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री जी से महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की जाएगी। आठ मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाएं और बच्चे दिल्ली में बड़े स्तर पर एक शान्ति पूर्वक विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह आन्दोलन सरकार को यौन हिंसा के विरुद्द कड़े कदम उठाने को प्रेरित करेगा।


