पौधारोपण अभियान की शुरुआत
धरा को हरा भरा बनाने के लिए व गलोबल वार्मिगं को कम करने के लिए आज हरियाणा बिजली निगम की चेयरमैन आशा हुडड व बडखल विधानसभा-87 के युवा भाजपा नेता सुबोध महाशय ने आनन्दवन से पौधारोपण अभियान की शुरूआत की

फरीदाबाद। धरा को हरा भरा बनाने के लिए व गलोबल वार्मिगं को कम करने के लिए आज हरियाणा बिजली निगम की चेयरमैन आशा हुडड व बडखल विधानसभा-87 के युवा भाजपा नेता सुबोध महाशय ने आनन्दवन से पौधारोपण अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने अमरूद, जामुन, नीम, अमलताश, पीपल, कठठ और शहतूत के पौधे लगाए।
इस अवसर पर आशा हुडड ने कहा कि वृक्ष बच्चों के समान है। जितना पौधा लगाना जरूरी है उससे ज्यादा उसकी देखभाल करना जरूरी है। उन्होनें कहा कि पेड़ पौधों से वातावरण शुद्व होता और पेड़ पौधो से हमे प्राणदायक आक्सीजन प्राप्त होती है। आशा हुडड ने लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्रवान किया।
इस मौके पर सुबोध महाशय ने कहा कि मानसून के मौसम में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं ताकि हमारे शहर में हरियाली बढ़े तथा प्रदूषण का स्तर कम हो सके। उन्होनें कहा कि यह शहर हम सभी की है और इसकी बेहतरी के लिए हमें साथ मिलकर कार्य करना है, इसलिए हर व्यक्ति पौधा लगाए तथा उसका पालन पोषण भी दिल से करे। इस अवसर पर नीरज झा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम, अमित भड़ाना, कपिल भड़ाना, सूरजमल, सत्ते महाशय व चन्द्रभूषण कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।


