आरके स्टूडियो में लगी आग पर सितारों ने जताया दुख
करण जौहर, फराह खान और विक्रम भट्ट जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने मशहूर आरके फिल्म्स एंड स्टूडियोज में शनिवार को आग लगने पर दुख प्रकट किया
मुंबई। करण जौहर, फराह खान और विक्रम भट्ट जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने मशहूर आरके फिल्म्स एंड स्टूडियोज में शनिवार को आग लगने पर दुख प्रकट किया।
चेंबूर इलाके में स्थित मशहूर आरके फिल्म्स एंड स्टूडियोज में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई थी।
आग में स्टूडियो के मुख्य शूटिंग स्थलों में से एक - डांस रियलिटी टीवी शो 'सुपर डांसर सीजन 2' का सेट जलकर खाक हो गया है। लेकिन सौभाग्य से उस वक्त शूटिंग नहीं चल रही थी।
स्टूडियो की स्थापना वर्ष 1948 में अभिनेता-फिल्मकार राज कपूर ने की थी। इसमें 'जिस देश में गंगा बहती है' (1960), 'मेरा नाम जोकर' (1970), ऋषि कपूर और डिंपल कपाडिया की पहली फिल्म 'बॉबी' (1973), 'सत्यम शिवम सुंदरम' (1978), 'प्रेम रोग' (1982), 'राम तेरी गंगा मैली' (1985) जैसी कई फिल्में बनाई गई थीं।
सितारों ने ट्वीट किया :
करण जौहर : आरके स्टूडियो में बुरी और दुर्भाग्यपूर्ण घटना। पुरानी चीजों को नुकसान सभी आरके प्रेमियों के लिए दुखद है।
Heartbreaking and unfortunate incident at RK studios....the archival loss is truly sad for all RK lovers such as myself....
— Karan Johar (@karanjohar) September 16, 2017
फराह खान : बुरी खबर। 'हैप्पी न्यू ईयर' सहित कई गीतों की शूटिंग वहीं की। प्रतिष्ठित स्टूडियो। यह क्या हो गया!
Such sad news.. hav shot so many songs there including " happy new year 's.. iconic studio https://t.co/oRTnnxQcT0
— Farah Khan (@TheFarahKhan) September 17, 2017
विक्रम भट्ट : प्रतिष्ठित आरके स्टूडियोज की लपटों भरी तस्वीर मुझे निराशा से भर रही है। 'राज' का क्लाइमेक्स वहीं शूट किया था। मेरे दिल में इसकी खास जगह है।
The images of the iconic #RKStudios in flames fills me with despair. Shot the climax of #Raaz there. It holds a special place in my heart..
— Vikram Bhatt (@TheVikramBhatt) September 16, 2017
सोफी चौधरी : यह सुनकर मेरा दिल टूट गया है। खूबसूरत स्टूडियो, क्या शानदार यादें हैं उसकी। मेरा वीडियो 'एक परदेशी' और कई चीजें वहीं शूट हुई थीं।


