Top
Begin typing your search above and press return to search.

सुपर60 यूएसए लीजेंड्स टूर्नामेंट' में खेलते नजर आएंगे हरभजन समेत स्टार इंडियन क्रिकेटर्स

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा 'सुपर60 यूएसए लीजेंड्स टूर्नामेंट' में खेलते नजर आने वाले हैं। यह टूर्नामेंट 5-16 अगस्त के बीच खेला जाएगा

सुपर60 यूएसए लीजेंड्स टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे हरभजन समेत स्टार इंडियन क्रिकेटर्स
X

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा 'सुपर60 यूएसए लीजेंड्स टूर्नामेंट' में खेलते नजर आने वाले हैं। यह टूर्नामेंट 5-16 अगस्त के बीच खेला जाएगा।

हरभजन सिंह और सुरेश रैना साल 2011 में भारत की वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जबकि रॉबिन उथप्पा साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। वहीं, शिखर धवन ने साल 2013 में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

यूएसए लीजेंड्स टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, "मैं सुपर60 यूएसए लीजेंड्स टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। यह एक अनूठा और विशिष्ट फॉर्मेट है, जो खेल में एक नया नजरिया लाता है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की भागीदारी के साथ, यह टूर्नामेंट दुनिया के इस हिस्से में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।"

सुरेश रैना ने कहा, "मैं सुपर60 यूएसए लीजेंड्स टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं, जो वर्ल्ड क्लास टैलेंट को एक साथ लाता है। इस तरह का टूर्नामेंट अमेरिका में क्रिकेट कम्यूनिटी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुझे उस जर्नी में अपनी भूमिका निभाने पर गर्व है।"

शिखर धवन ने आगे कहा, "सुपर60 यूएसए लीजेंड्स टूर्नामेंट में शामिल होना बढ़ती क्रिकेट कम्यूनिटी में फैंस से जुड़ने का एक शानदार मौका है। इंटरनेशनल स्टार्स और एक नए, आकर्षक फॉर्मेट के साथ, इस आयोजन में क्षमता है कि वह अमेरिका में क्रिकेट को मुख्यधारा में लाए, जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा।"

इस फॉर्मेट की तारीफ करते हुए रॉबिन उथप्पा ने कहा, "सुपर60 यूएसए लीजेंड्स टूर्नामेंट कॉम्पिटिशन और इनोवेशन, दोनों के मामले में एक बेहतरीन मंच है। इसका अनूठा फॉर्मेट खेल में एक नया आकर्षण लाता है। यह नए फैंस को आकर्षित करने की काफी संभावना रखता है। अमेरिका में क्रिकेट के विकास में सार्थक योगदान देने वाली किसी चीज का हिस्सा बनना रोमांचक है।"

टी10 क्रिकेट का एक रोमांचक और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी वाला फॉर्मेट है, जो पारंपरिक खेल में एक नया मोड़ लाता है। यह फॉर्मेट दर्शकों के लिए और भी रोमांचक और मनोरंजक मुकाबले लेकर आता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it