सड़क के दोनों तरफ खड़े वाहन बने मुसीबत
पूर्वी दिल्ली के चंदर विहार इलाके में पार्किंग की समस्या इतनी है कि वहां लोग ने मुख्य सड़क के दोनों तरफ अपनी गाड़ियों खड़ी करनी शुरू कर दी हैं, जिसके कारण वहां से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के चंदर विहार इलाके में पार्किंग की समस्या इतनी है कि वहां लोग ने मुख्य सड़क के दोनों तरफ अपनी गाड़ियों खड़ी करनी शुरू कर दी हैं, जिसके कारण वहां से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है।
मेयर फेयर और रामाकृष्णा आपटेमेंट के सामने से होकर गुजरने वाली इस सड़क पर जहां लोगों ने सड़क पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर रखी, बल्कि कई बार ऐसा भी मामला देखने को मिला है, किसी बीमार व्यक्ति वाहन को अगर वहां से गुजरना होता है, तो वह जाम में फंस कर रह जाता है।
जिससे उसको बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीश सिसोदिया यहीं से विधायक चुने गए है, इसके बावजूद उनके ही इलाके में गाड़ियों की पांर्किंग के अलावा गंदगी का भी आलम काफी दयनीय है।
यहां सरकारी स्कूल के साथ बनें कूडेदान पर नियमित सफाई नहीं होती। वहां से गुजरने वालों को नाक पर कपड़ा लगाकर जाना पड़ता है। वह रह रहे निवासियों को आए दिन गंदगी के चलते बीमारी का सामना करना पड़ता है। इसी के साथ वहीं रामाकृष्णा अपाटमेंट के सामने खुली दुकानों के मालिक अपना अधिकतर सामान फुटपाथ पर रख दुकानदारी करते है। जिस कारण लोगों को बीच सड़क पर चलना पड़ता है जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
फुटपाथ पर दुकानदारों की मनमानी से खासतौर पर महिलाओं को अन्य लोगों की अपेक्षा अधिक परेशानी होती, इस बाबत कई बार स्थानीय पार्षर्द से भी शिकायक की जा चूकी है, मगर शिकायत का कोई असर होता दिखाई नहीं देता। इस बाबत जब वहां के एक सफाई अधिकारी से कहा तो उनका जवाब था, जल्द ही अवैध पार्किंग और फुटपाथ पर हुए कब्जों पर कार्यवाही की जाएगी।


