Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्टालिन ने 18 जिलों में ऑक्सीजन सिलेंडर वाले वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन ने बुधवार को राज्य के 18 जिलों में 1,400 ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर ले जाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

स्टालिन ने 18 जिलों में ऑक्सीजन सिलेंडर वाले वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया
X

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन ने बुधवार को राज्य के 18 जिलों में 1,400 ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर ले जाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उद्योग मंत्री थंगम थेनारासु, ग्रामीण उद्योग मंत्री टी.एम. अंबरसन, श्रीपेरंबदूर सांसद, टी.आर. इस अवसर पर बालू और मुख्य सचिव वी. इराई अंबू तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सिंगापुर से आयातित ऑक्सीजन सिलेंडर और नियामक कुड्डालोर (100), शिवगंगा (100), तिरुवन्नामलाई (100), धर्मपुरी (75), डिंडीगुल (75), कल्लाकुरिची (75), कन्याकुमारी (75), करूर (75), नागपट्टिनम (75), नमक्कल (75), रामनाथपुरम (75), थेनी (75), नीलग्रिस (75), तिरुप्पटूर (75), तिरुवरुर (75), विल्लुपुरम (75), विरुधनगर (75) और रानीपेट ( 50) भेजे जाएंगे।

राज्य सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार ने 40.71 करोड़ रुपये की लागत से 1,915 ऑक्सीजन सिलेंडर, 2,380 ऑक्सीजन रेगुलेटर, 3,250 मेडिकल ऑक्सीजन फ्लोमीटर, 5,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 800 भरे हुए सिलेंडर की सोसिर्ंग के आदेश जारी किए हैं। अब तक कुल 515 ऑक्सीजन सिलेंडर, 1,780 ऑक्सीजन रेगुलेटर और 250 मेडिकल ऑक्सीजन फ्लोमीटर आयात किए जा चुके हैं।

स्टेट इंडस्ट्रीज प्रमोशन कॉरपोरेशन ऑफ तमिलनाडु लिमिटेड ने भी स्थानीय आपूर्तिकतार्ओं से ह्यूमिडिफायर, कॉपर पाइप, आउटलेट और मैनिफोल्ड के साथ फ्लोमीटर खरीदे हैं। सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके लिए 4.33 करोड़ रुपये खर्च किए गए। यह सरकारी अस्पतालों में सामान्य बिस्तरों को ऑक्सीजन की आपूर्ति वाले बिस्तरों में बदलने के लिए है और चेन्नई के सरकारी अस्पतालों में 1,000 बिस्तरों को ऑक्सीजन की आपूर्ति से लैस किया गया है।

एसआईपीसीओटी ने एसआईपीसीओटी औद्योगिक पार्कों में स्थित औद्योगिक इकाइयों से 2,000 सिलेंडर भी मंगवाए हैं और उन्हें ऑक्सीजन से भरकर तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में आपूर्ति की है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it