हितधारक देश के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे: राजीव कुमार
नीति आयोग के नये उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने आज कार्यभार सँभालने के बाद कहा कि आयोग एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करेगा जहां सभी हितधारक देश के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे
नयी दिल्ली। नीति आयोग के नये उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने आज कार्यभार संभालने के बाद कहा कि आयोग एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करेगा जहां सभी हितधारक देश के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे।
कुमार ने यहां कार्यभार संभालने के बाद संवाददाताओं से कहा कि भारत को आर्थिक रूप से समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए यह आयोग परिवर्तनकारी विचार लेकर आयेगा। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बुहत कुछ हुआ जिसका असर अगली तिमाही में दिखेगा।
भारत में विकास को जन आंदोलन बनाने के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने, उद्यमशीलता, कृषि, स्वास्थ्य और पोषण को प्राथमिकता दी गयी है। श्री कुमार ने कहा कि प्रतिस्पर्द्धी सहकारी संघवाद के विचार को नीति आयोग राज्यों के साथ काम कर हकीकत में बदलेगा। प्रसिद्ध अर्थशास्त्री श्री कुमार ने आज सुबह कार्यभार ग्रहण किया। अरविंद पनगढिया के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है।
वह कई मंत्रालयों, उद्याेग संगठनों तथा एशियाई विकास बैंक में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह सेंटर फॉर पाॅलिसी रिसर्च में सीनियर फेलो रह चुके हैं। उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डी-फिल और लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी की है।
कुमार औद्योगिक संगठन फिक्की के महासचिव और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) में मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके साथ ही वर्ष 2006 से 2008 के बीच वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में बतौर सदस्य रहे हैं। उन्होंने एशियाई विकास बैंक, वित्त मंत्रालय और उद्योग मंत्रालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।


