Top
Begin typing your search above and press return to search.

रायपुर के बालाजी पेट्रोल पंप में चाकूबाजी, 2 आरोपी गिरफ़्तार

राजधानी में खमतराई स्थित बाला जी पेट्रोल पंपं चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

रायपुर के बालाजी पेट्रोल पंप में चाकूबाजी, 2 आरोपी गिरफ़्तार
X

रायपुर। राजधानी में खमतराई स्थित बाला जी पेट्रोल पंपं चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दादू साहू पिता कबीर साहू निवासी ब्रम्हदेही पारा खमतराई जो कि बालाजी पेट्रोल पंप भनपुरी में पेट्रोल डालने का काम करता है ने रिपोर्ट लिखाई कि दिनांक कल शाम 5.30 बजे अज्ञात लडक़ा लडक़ी अपने बाईक में पेट्रोल डलवाये पेट्रोल डलवाने के नाम पर दोनो बहस होने के बाद बाईक सवार व्यक्ति चला गया आरोपी पुन: करीबन 6.30 बजे वापस अपने दोस्त के साथ आकर प्रार्थी दादू साहू को जान से मारने की नियत से अपने पास रखे चाकू से अचानक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया बचाव करने आये पेट्रोल पंप के मालिक नीतेश तलमले उर्फ मोन्टी व विमल तलमले को भी चाकू से हमला कर चोट पहुचाया कि अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया।

जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक उरला मार्गदर्शन में बालाजी पेट्रोल पंप एवं आसपास लगे कैमरो व मुखबिरों के माध्यम से आरोपियों की तत्काल पहचान कर आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र निर्मलकर तथा कृष्णा उर्फ विक्की बावनकर को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकल भी बरामद कर लिया गया है विवेचना के दौरान उक्त आरोपी अज्ञात होने से तहसीलदार के समक्ष आरोपीयो का प्रार्थी से पहचान कार्यवाही भी कराया गया जिसमें देखकर प्रार्थी ने आरोपीयो की पहचान कर दी विवेचना की जा रही है


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it