एसएसपी ने किए 10 उपनिरीक्षक के तबादले
एसएसपी हरि नारायण सिंह ने जनपद की कानून व्यवस्था को ओर मजबूत बनाने व अपराध को नियंत्रित करने के लिए जनपद मे 10 उप निरीक्षक के तबादले कर दिए है......

गाजियाबाद। एसएसपी हरि नारायण सिंह ने जनपद की कानून व्यवस्था को ओर मजबूत बनाने व अपराध को नियंत्रित करने के लिए जनपद मे 10 उप निरीक्षक के तबादले कर दिए है।
एसएसपी हरि नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन मे उप निरीक्षक राजेश्वर कुमार को एस एस आई लोनी, पुलिस लाइन से विरेशपाल सिंह को चौकी प्रभारी डाबर तालाब, चौकी प्रभारी लोधी चौक खोड़ा बह्मïपाल सिंह को चौकी प्रभारी मंडोला, पुलिस लाइन से ज्ञानेश्वर बोद्ध को चौकी प्रभारी कस्बा मोदीनगर ,चौकी प्रभारी ब्रिजविहार लिंकरोड पुष्पराज कुशवाहा को चौकी प्रभारी नासिरपुर फाटक, साहिबाबाद थाने से नरेन्द्र सिंह को चौकी प्रभारी ब्रिजविहार लिंकरोड, चौकी प्रभारी अतरौली भोजपुर सत्यानन्द को थाना भोजपुर ,चौकी प्रभारी नासिरपुर फाटक वरुण पंवार को चौकी प्रभारी लोधी चौक खोड़ा, भोजपुर थाने से अमित मालिक को चौकी प्रभारी अतरौली भोजपुर, ओर निवाडी थाने में तैनात वेदपाल सिंह को थाना सिहानी गेट मे तैनात किया गया है।


