एसएसबी ने मानव तस्करों से तीन बच्चों को छुड़ाया
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 47वीं वाहिनी, पंटोका, बिहार ने गैर सरकारी संगठन प्रयास और रेलवे पुलिस बल रक्सौल ने दो नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया
नई दिल्ली। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 47वीं वाहिनी, पंटोका, बिहार ने गैर सरकारी संगठन प्रयास और रेलवे पुलिस बल रक्सौल ने दो नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया। इन्हें रक्सौल से मुंबई जानेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस के जरिये ले जाया जा रहा था।
सुरक्षा बलों को अपनी ओर आते देख तस्कर बच्चों को ट्रेन में छोड़ कर भागने में सफल रहे। मुक्त कराये बच्चों को मुंबई बाल मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था।
उधर, एक अन्य ऑपरेशन में एस एस बी की 37वीं वाहिनी मंगलदोई ने दो मानव तस्करों (एक महिला व एक पुरुष) को नोंईपारा चाय बागान से गिरफ्तार कर एक बच्चे को मुक्त कराया। दोनों तस्कर बच्चे को लेकर नोंईपारा चाय बागान में संग्दिध हालत में घूम रहे थे।
दोनों तस्कर फालाकाटा,पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। ये बच्चे को सेगुनबरी गांव से लेकर पश्चिम बंगाल में बाल मजदूरी के लिए ले जा रहे थे। एसएसबी के मुताबिक इस वर्ष अब तक कुल 46 केस दर्ज किए जा चुके हैं जिसमे 63 मानव तस्करों को पकड़ा गया तथा 212 पीड़ितों को छुड़ाया जा चुका है ।


