Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर कश्मीर में एसएसबी के जवान ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली
उत्तर कश्मीर में बारामुला जिले के पाटन में स्थित सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के बाबातियांग शिविर में कल रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एसएसबी के एक जवान ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार

श्रीनगर। उत्तर कश्मीर में बारामुला जिले के पाटन में स्थित सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के बाबातियांग शिविर में कल रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एसएसबी के एक जवान ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली।
गोली की आवाज सुनकर वहां मौजूद जवान घटना स्थल पर पहुंचे और जवान अमरजीत सिंह को खून से लथपथ पाया।
एसएसबी जवानों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां से बेहतर उपचार के लिए उसे एस के चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) भेज दिया गया। सूत्रों ने बताया कि श्री सिंह ने खुदकुशी की कोशिश की है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Next Story


