बिहार में एसएसबी जवान की गोली मारकर हत्या
बिहार के वैशाली जिले में लालगंज थाना क्षेत्र के लखनसराय गांव में भूमि विवाद को लेकर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान की उसके चचेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

हाजीपुर । बिहार के वैशाली जिले में लालगंज थाना क्षेत्र के लखनसराय गांव में भूमि विवाद को लेकर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान की उसके चचेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) राघव दयाल ने आज यहां बताया कि एसएसबी जवान उज्ज्वल पांडेय (33) छुट्टियों में घर आया हुआ था। जवान और उसके चाचा के परिवार से जमीन के एक टुकड़े को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। कल रात विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि चचेरे भाई उदय पांडेय ने उज्ज्वल को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दयाल ने बताया कि गोली मारने के बाद उदय हथियार लहराता हुआ मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस गांव में कैम्प कर रही है। उन्होंने कहा कि उदय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


