Begin typing your search above and press return to search.
नेपाली भाषा सीख रहे हैं एसएसबी जवान
उत्तर प्रदेश के नेपाल से लगी 550 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवान अब नेपाली भाषा में संवाद करते नजर आयेंगे
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती बहराइच, लखीमपुर और पीलीभीत जिलों की नेपाल से लगी 550 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवान अब नेपाली भाषा में संवाद करते नजर आयेंगे।
अधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान अपनी चौकियों पर ही नेपाली भाषा सीख रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल के कर्मियों के नेपाली में संवाद से देश विरोधी घुसपैठियों के सिलसिले में जहां आसानी से जानकारी हासिल की जा सकेगी वहीं नेपाल से सामाजिक रिश्ते भी मजबूत होंगे।
नेपाली सीखने के बाद सशस्त्र सीमा बल के कर्मियों के नेपाली लोगों से बेहतर संवाद स्थापित करने से दोनों के बीच भाषाई संकट खत्म हो जाएगा।
Next Story


