श्रीनगर: पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
दक्षिण कश्मीर में पिछले एक हफ्ते में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 24 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज तड़के सुरक्षा बलों के घेराबंदी अभियान के दौरान मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि पुलवामा में अवंतिपोरा के खिरू में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने उस क्षेत्र की घेराबंदी की।
सुरक्षा बल जब आगे बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी और इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।
उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और वहां से हथियार तथा गोला बारूद के अलावा काफी आपत्तिजनक सामान मिला है।
प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में अभी तलाशी अभियान जारी है और लोगों को वहां नहीं आने की सलाह दी गई है। क्षेत्र में विस्फोटकों की तलाशी का काम जारी है।


