श्रीनगर: पुलिस की अपील मुठभेड़ वाली जगह पर न जाएं
पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी अपील में कहा,“ हम दुर्घटनाओं से बचने के लिए लोगों से सहयोग चाहते हैं

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्थानीय लोगों से आज अपील की कि जब तक बम निरोधक दस्ते की टीम घटना स्थल की पूरी तरह से जांच न कर ले तब तक वे किसी भी मुठभेड़ वाली जगह पर न जाएं।
इस अपील में पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ वाली जगह पर अत्याधुनिक विस्फोटक, ग्रेनेड, गोला-बारूद तथा अन्य ज्वलनशील पदार्थ हो सकते हैं और वे जानलेवा साबित हो सकते हैं।
पुलिस ने यह अपील गत रविवार को कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की थी, जिनमें अधितकर नाबालिग भी शामिल थे। इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मृतकों के निकटतम परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की तथा लोगों से मुठभेड़ वाली जगह के नजदीक नहीं जाने की अपील की है।
पुलिस प्रवक्ता ने ट्विटर पर कहा,“ नौगाम में मुठभेड़ के बाद हुई विस्फोट के मद्देनजर लोगों से अपील है कि वे मुठभेड़ स्थल पर न जाएं क्योंकि विस्फोट सामग्री होने के कारण यह घातक साबित हो सकता है।”


