बर्फ की सफे़द चादर से ढका कश्मीर
जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और इसके आसपास के इलाकों में आज सुबह ताजा बर्फबारी के कारण मौसम सर्द हो गयी है और पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादरों से ढक गया है।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर और इसके आसपास के इलाकों में आज सुबह ताजा बर्फबारी के कारण मौसम सर्द हो गयी है और पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादरों से ढक गया है। शहर समेत पूरे इलाके में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।
यह पिछले एक दशक से अधिक समय का सबसे अधिक बिजली कटौती है। श्रीनगर और इसके आसपास के इलाकों में आज सुबह छतों और पेड़ों के उपरी हिस्से बर्फ की चादर से ढक गये। लाेगों को सुबह में सर्द मौसम का एहसास हुआ। इन इलाकों में कल बारिश भी हुई थी।
सड़कों पर भी बर्फ की चादर बिछी हुई थी लेकिन दिन चढ़ने और वाहनों के चलने के कारण बर्फ पिघलने लगा था। हालांकि मैदानों और वाहनों के ऊपरी हिस्सों पर भी बर्फ दिखाई जमा हो गया है। इलाके के अधिकांश सड़कों पर पानी भर जाने के कारण पैदल यात्रियों और वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। हालांकि पुलवामा में कल सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में दो युवकों के मारे जाने के बाद अलगाववादियों के हड़ताल के आह्वान के कारण अधिकांश लोग घरों में हैं।
सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादी भी मारे गये थे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान इस इलाके में और बारिश होने और बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है।


