कश्मीर में गोलीबारी में पांच पुलिसकर्मियों समेत सात मरे
श्रीनगर ! दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आज अज्ञात बंदूकधारियों ने एक कैश वैन पर गोलीबारी की जिसमें पांच पुलिसकर्मियों और जम्मू-कश्मीर बैंक के दो कर्मचारियों की मौत हो गयी।

श्रीनगर ! दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आज अज्ञात बंदूकधारियों ने एक कैश वैन पर गोलीबारी की जिसमें पांच पुलिसकर्मियों और जम्मू-कश्मीर बैंक के दो कर्मचारियों की मौत हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने जम्मू-कश्मीर बैंक की एक कैश वैन को रोककर उस पर गोलीबारी की। पोम्बई गांव की नेहामा शाखा में नकदी देकर वैन कुलगाम शहर लौट रही थी। गोलीबारी में पांच पुलिसकर्मियों और बैंक के दो कर्मचारियों की मौत हो गयी।
मारे गये पुलिसकर्मियों की पहचान मोहम्मद यूसुफ,मोहम्मद कासिम, फारूक अहमद, मुजाफर अहमद और अशफाक अहमद तथा दो बैंककर्मियों की पहचान जावेद अहमद बट्ट तथा मुजफ्फर अहमद लावा के रूप में हुयी है।
सूत्रों ने बताया कि बंदूकधारी मारे गये पुलिसकर्मियों की सर्विस राइफल भी लेकर फरार हो गये। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों समेत सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया है।


