श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बर्फबारी के चलते बंद
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बर्फबारी और भूस्खलन के बाद सुरक्षा कारणों से यातायात रोक दिया गया है।

श्रीनगर। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बर्फबारी और भूस्खलन के बाद सुरक्षा कारणों से यातायात रोक दिया गया है। इसके अलावा नियंत्रण रेखा आैर दूर दराज के क्षेत्रों की दस से ज्यादा सडकें भी बंद कर दी गई हैं। कश्मीर घाटी को देश के अन्य क्षेत्रोे से जोडने वाले इस राजमार्ग पर यात्री वाहनों समेत 1300 से अधिक वाहन फंस गये है।
हालांकि यातायात पुलिस अौर स्थानीय प्रशासन ने हिमपात की अाशंका वाले क्षेत्रों से यात्री वाहनों को सुरक्षित जगहों की ओर रवाना कर दिया गया। यातायात विभाग के प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि काजीगुंड, जवाहर सुरंग और बनिहाल और पटनीटॉप में राजमार्ग के दोनों ओर पास भारी बर्फबारी हाेने के कारण सड़क पर दो से फीट बर्फ जमीं है।
रामबाण और रामसु इलाके में बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है। प्रवक्ता ने बताया कि सीमा सडक संगठन (बीआरओ) ने पूरे क्षेत्र में सडकों पर जमी बर्फ को मशीनों से हटाने का काम शुरू कर दिया है। हिमपात, बारिश और भूस्खलन के कारण हालांकि इस काम में रूकावट आ रही है।
बीआरओ से मंजूरी मिलने के बाद ही यातायात को अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जम्मू की तरफ जा रहे 350 यात्री वाहनों को काजीगुंड में रोका गया है जबकि घाटी की ओर जा रहे वाहनों की संख्या के बारे में पूरी जानकारी नहीं है।
इस बीच पुलिस महानिरीक्षक (यातायात )शाैकत वाताली ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए राजमार्ग पर यातायात को स्थगित रखा गया है । राजमार्ग के दाेनों और कई फीट बर्फ जमीं हुई है।


