श्रीनगर में हिंसक झड़प, सुरक्षाकर्मियों के वाहन पर फेंका पेट्रोल बम
श्रीनगर ! जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुराने इलाकों में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आज सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

श्रीनगर ! जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुराने इलाकों में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आज सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
इस बीच, कुछ उपद्रवियों ने रैनावारी में सुरक्षाबलों के वाहन पर पेट्रोल बम फेंका हालांकि इसमें किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। भारी संख्या में प्रदर्शनकारी ‘आत्मनिर्णय के अधिकार’ की मांग करते हुए कवदारा की सड़कों पर आ गये। जब प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए शहर के मुख्य चौक की ओर बढ़ रहे थे तभी उन्होंने वहां तैनात सुरक्षाबलों पर पथराव करना शुरु कर दिया। सुरक्षाबलों ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।
उन्होंने बताया कि शहर के राजौरी कादल और नवाकादल सहित पुराने इलाकों के कई हिस्सों से भी हिंसक झड़प की खबरें मिल रही है। इस बीच, रैनावारी में सुरक्षाबलों के वाहन पर पेट्रोल बम फेंका गया। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।


