श्रीनगर : तीन अमरनाथ यात्रियों की मृत्यु
कश्मीर के हिमालय पर स्थित अमरनाथ गुफा के बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जारी तीर्थयात्रा के समय स्वास्थ्य कारणों से तीन और तीर्थयात्रियों की मौत

श्रीनगर। कश्मीर के हिमालय पर स्थित अमरनाथ गुफा के बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जारी तीर्थयात्रा के समय स्वास्थ्य कारणों से तीन और तीर्थयात्रियों की मौत हो गई जो मूल रुप से0पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के निवासी थे।
यात्रा अधिकारी ने आज कहा कि पंजाब के लुधियान निवासी मोहन लाल शर्मा के पुत्र डिंपल शर्मा (52) को अमरनाथ गुफा के पास दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें तुरंत नजदीक के एक चिकित्सा शिविर ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि उसी दैरान राजस्थान के डोलबाटा अजमेर के निवासी महिंदर चौहान की पत्नी सुंदर देवी (63) को गंदेरबल जिले में बलटाल आधार शिविर में दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद चिकित्सा शिविर में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस बीच, बलटाल जाने के दौरान मध्य प्रदेश के गंगाश्यार निवासी अजय मालवीय बीमार पड़ गये जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मालवीय की मौत के वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी यात्रा के दौरान कुछ तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो चुकी है जो विभिन्न राज्यों के निवासी थे। यात्रा के समय रविवार को भी तड़के राजस्थान के एक तीर्थयात्री की मौत हो गयी।
राजस्थान के अजमेर निवासी सुंदरी देवी चौहान (63) का आज तड़के चार बजे बालटाल शिविर अस्पताल में मृत्यु हो गयी। उनकी मौत के कारण का अबतक पता नहीं चल सका है


