आतंकियों ने कश्मीर में दो बैंकों को लूटा
श्रीनगर ! हथियारबंद लुटेरों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को बैंकों से लगभग 6.5 लाख रुपये लूट लिए। माना जा रहा है कि बंदूकधारी आतंकी थे,

श्रीनगर ! हथियारबंद लुटेरों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को बैंकों से लगभग 6.5 लाख रुपये लूट लिए। माना जा रहा है कि बंदूकधारी आतंकी थे, जिन्होंने पुलवामा जिले के इलाकाई देहाती बैंक (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक) की वाहीबग शाखा के अंदर घुसकर बंदूक की नोक पर 4.92 लाख रुपये लूट लिए।
लूट की दूसरी वारदात जिले के जम्मू-कश्मीर बैंक की नेहमा गांव शाखा में हुई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह ठीक-ठीक पता नहीं है कि जम्मू-कश्मीर बैंक से कितने की लूट हुई लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक लूटी गई रकम 150,000 रुपये के आसपास बताई गई है।
राज्य में लगातार दूसरे दिन बैंक में लूट की घटनाएं हुई हैं।
इसके एक दिन पूर्व मंगलवार को बंदूकधारियों ने कुलगाम जिले में इलाकाई देहाती बैंक की एक शाखा से 65,000 रुपये लूट लिए थे।
इसके अतिरिक्त आतंकियों ने सोमवार को कुलगाम जिले में एक कैश वैन पर हमला कर सात लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें पांच पुलिसकर्मी और दो बैंक के सुरक्षाकर्मी थे।


