लाल जोड़े में हुई श्रीदेवी की अंतिम विदाई
बॉलीवुड और अन्य क्षेत्रों की हस्तियों सहित हजारों लोगों ने बुधवार को श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी।

मुंबई। बॉलीवुड और अन्य क्षेत्रों की हस्तियों सहित हजारों लोगों ने बुधवार को श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी। यहां लाल साड़ी में उनके पार्थिव शरीर को एक कांच के अंदर रखा गया था। वरिष्ठ अभिनेत्री व सांसद हेमामालिनी ने दिवंगत अभिनेत्री को अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद ट्वीट किया, "मैंने श्रीदेवी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। वहां पूरा बॉलीवुड उन्हें श्रद्धांजलि देने आया था और कुछ लोग तो टूट चुके थे। फिल्मों में उनका जादू और आभा ऐसी ही थी। लाल साड़ी में वे सुंदर लग रही थीं, पूरी तरह शांत।"
Paid my last respects to Sridevi. The entire industry was there grieving, some on the verge of breakdown. Such was her aura & magic in films. She lay there, beautiful in a red saree, serene in death & totally at peace. 😢
— Hema Malini (@dreamgirlhema) February 28, 2018
Mumbai: Mortal remains of #Sridevi to be cremated with state honours. pic.twitter.com/OC64HUt2rv
— ANI (@ANI) February 28, 2018
उन्होंने लिखा, "वहां माहौल बहुत शांत था। सभी इंतजाम बेहद अच्छा था। वहां स्थित हर चीज उन्हें विदा कर रही थी। अलविदा, प्रिय मित्र।"
दुबई से उनका पार्थिव शरीर मंगलवार रात उनके आवास पर लाया गया जहां उनके कई शुभ चिंतकों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
शाहरुख खान, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जावेद अख्तर और शबाना आजमी सहित देश भर की फिल्मी हस्तियों ने शोकाकुल कपूर परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की।


