Top
Begin typing your search above and press return to search.

श्रीदेवी ने दिलकश अदाओं से खास पहचान बनायी (पुण्यतिथि 24 फरवरी )

बॉलीवुड में श्रीदेवी को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर याद किया जायेगा जिन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों के दिल में खास पहचान बनायी

श्रीदेवी ने दिलकश अदाओं से खास पहचान बनायी (पुण्यतिथि 24 फरवरी )
X

मुंबई। बॉलीवुड में श्रीदेवी को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर याद किया जायेगा जिन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों के दिल में खास पहचान बनायी।

श्रीदेवी .मूल नाम . श्रीयम्मा यंगर का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपटी में हुआ था। उन्होंने अपने सिने करियर की शुरुआत महज चार वर्ष की उम्र में एक तमिल फिल्म से की थी।

वर्ष 1976 तक श्रीदेवी ने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया। बतौर अभिनेत्री उन्होंने अपने करियर की शुरूआत तमिल फिल्म ..मुंदरू मुदिची ..से की ।

वर्ष 1977 में प्रदर्शित तमिल फिल्म ..16 भयानिथनिले ..की व्यावसायिक सफलता के बाद श्रीदेवी स्टार अभिनेत्री बन गयी। हिंदी फिल्मों में बतौर अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने सिने करियर की शुरूआत वर्ष 1979 में प्रदर्शित फिल्म ..सोलहवां सावन ..से की लेकिन फिल्म असफल होने के बाद श्रीदेवी हिंदी फिल्म उद्योग छोड़ दक्षिण भारतीय फिल्मों की ओर लौट गयी।

वर्ष 1983 में श्रीदेवी ने एक बार फिर फिल्म..हिम्मतवाला..के जरिये हिंदी फिल्मों की ओर अपना रूख किया। फिल्म की सफलता के बाद बतौर अभिनेत्री वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गयी ।

वर्ष 1983 में श्रीदेवी के सिने करियर की एक और अहम फिल्म सदमा प्रदर्शित हुयी हालांकि फिल्म टिकट खिड़की पर असफल साबित हुई लेकिन सिने दर्शक आज भी ऐसा मानते हैं कि यह उनके कैरियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में एक है।

वर्ष 1986 में प्रदर्शित फिल्म ..नगीना ..श्रीदेवी के सिने करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म में उन्होंने इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया। इस फिल्म में उन पर फिल्माया गीत ..मै तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा.. में उन्होंने जबरदस्त नृत्य शैली का परिचय दिया। वर्ष 1987 में प्रदर्शित फिल्म .मिस्टर इंडिया. श्रीदेवी की सबसे कामयाब फिल्म साबित हुई।

वर्ष 1989 में उनके सिने करियर की एक और महत्वपूर्ण फिल्म ..चालबाज.. प्रदर्शित हुयी । इस फिल्म में श्रीदेवी ने दो जुड़वा बहनों की भूमिका निभायी। श्रीदेवी के लिये यह किरदार काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन उन्होंने अपने सहज अभिनय से न सिर्फ इसे अमर बना दिया बल्कि आने वाली पीढ़ी की अभिनेत्रियों के लिये उदाहरण के रूप में पेश किया है।

वर्ष 1989 में ही श्रीदेवी की एक और सुपरहिट फिल्म ..चांदनी.. प्रदर्शित हुई। यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रीदेवी ने चांदनी की शीर्षक भूमिका निभायी। इस फिल्म में उन्होंने अपनी बहुआयामी प्रतिभा का परिचय देते हुए न सिर्फ चुलबुला किरदार निभाया बल्कि कुछ दृश्यों में अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों को भावुक कर दिया। फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिये श्रीदेवी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिये नामांकित भी की गयी।

वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म ..लम्हे ..श्रीदेवी के सिने करियर की अहम फिल्मों में शुमार की जाती है ।इस फिल्म में उन्हें एकबार फिर से निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा के साथ काम करने का अवसर मिला ।इस फिल्म में अपने श्रीदेवी ने मां और बेटी के रूप में दोहरी भूमिका निभाई थी। फिल्म में चुलबुले अंदाज से श्रीदेवी ने दर्शको का दिल जीत लिया।

वर्ष 1992 में प्रदर्शित फिल्म..खुदागवाह..में श्रीदेवी दोहरी भूमिका में दिखाई दी । यूं तो पूरी फिल्म अमिताभ बच्चन के इर्द गिर्द घूमती थी लेकिन श्रीदेवी ने अपनी दोहरी भूमिका से दर्शको के दिलों पर अपने अभिनय की छाप छोड दी।वर्ष 1996 में निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर के साथ शादी करने के बाद श्रीदेवी ने फिल्मों में काम करना काफी हद तक कम कर दिया ।

वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म ..जुदाई ..बतौर अभिनेत्री श्रीदेवी के सिने करियर की अंतिम महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में उनके अभिनय का नया रूप देखने को मिला। फिल्म इंडस्ट्री के रूपहले पर्दे पर श्रीदेवी की जोड़ी सदाबहार अभिनेता जितेन्द्र के साथ भी खूब जमी। जितेन्द्र के अलावा उनकी जोड़ी अभिनेता अनिल कपूर के साथ भी काफी पसंद की गयी ।

श्रीदेवी ने अपने तीन दशक लंबे सिने करियर में लगभग 200 फिल्मों में काम किया। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। श्रीदेवी ने वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से कमबैक किया।

फिल्म में उन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वर्ष 2013 में श्रीदेवी को पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया। वर्ष 2017 में उन्होंने फिल्म मॉम से एक बार फिर कमबैक किया जिसमें उन्होंने

एक बार फिर से अपने लाजवाब अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। श्रीदेवी की 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में दुर्घटनावश बाथटब में डूब जाने से मौत हो गयी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it