आज दुबई से मुंबई लाया जाएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
जिस तरह से बॉलीवुड की हर दिल अज़ीज़ अदाकारा श्रीदेवी ने अचानक से दुनिया के अलविदा कहा उससे ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि राजनीतिज्ञों को भी गहरा सदमा लगा

नई दिल्ली। जिस तरह से बॉलीवुड की हर दिल अज़ीज़ अदाकारा श्रीदेवी ने अचानक से दुनिया के अलविदा कहा उससे ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि राजनीतिज्ञों को भी गहरा सदमा लगा। श्रीदेवी की 54 साल की उम्र में शनिवार रात दुबई में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई।
वह अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गईं थी। उनके साथ पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर भी मौजूद थी। श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर अपने आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थी जिस कारण वह उनके साथ नही जा पाई।
जिस तरह से शादी में हस्ती खिलखिलाती श्रीदेवी को देखा गया था किसे उम्मीद थी की वह हमें छोड़ कर इतनी जल्दी चली जाएंगी। उनकी मौत की खबर सुनकर बॉलीवुड सहित पूरा देश सदमे में है। श्रीदेवी का निधन दुबई में हुआ है लेकिन उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा।
आपको बता दें कि श्रीदेवी का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। हालांकि शव को उनके परिवार को नहीं सौंपा गया है, जिस कारण उनका पार्थिव शरीर रविवार रात भारत नहीं आ सका। कानूनी प्रर्क्रिया पूरी हो जाने पर आज उनका पार्थिव शरीर भारत पहुंचेगा। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अनिल अंबानी के प्राइवेट जेट से मुंबई लाया जाएगा। जुहू स्थित पवन हंस शमसान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस बीच बड़ी संख्या में श्रीदेवी के प्रशंसक उनके घर के बाहर अंतिम बार देखने के लिए मौजूद हैं।
ना सिर्फ श्रीदेवी के प्रशंसक बल्कि पूरा बॉलीवुड श्रीदेवी की आखिरी झलक पाने के लिए इकट्ठा हो चुके हैं।
Mumbai: Latest visuals from outside the residence of #Sridevi; her mortal remains will be brought to India from Dubai today. pic.twitter.com/pAz2Xav4lG
— ANI (@ANI) February 26, 2018
श्रीदेवी की मौत पर अनुपम खेर ने कहा कि वह मेरी यादों में हमेसा जीवित रहेंगी।
#Sridevi will always remain alive in my memory. It feels awkward to speak of her in the past tense. We have lost the biggest star of our country. I still cannot believe it. It will take many years to register what has actually happened: Anupam Kher in Mumbai pic.twitter.com/Ay4MTSznDL
— ANI (@ANI) February 26, 2018


