मंदिर-मस्जिद मुद्दे को हल करने के लिए पक्षकारों से मिलेंगे श्री श्रीरविशंकर
अयोध्या के मंदिर-मस्जिद मुद्दे को बातचीत से हल करने की कोशिश में मध्यस्थ की भूमिका में नजर आ रहे आध्यात्मिक गुरु श्री श्रीरविशंकर आज यहां दोनों पक्ष से जुड़े लोगों के साथ मुलाकात करेंगे

अयोध्या। अयोध्या के मंदिर-मस्जिद मुद्दे को बातचीत से हल करने की कोशिश में मध्यस्थ की भूमिका में नजर आ रहे आध्यात्मिक गुरु श्री श्रीरविशंकर आज यहां दोनों पक्ष से जुड़े लोगों के साथ ही कुछ अन्य साधु-संतों और मुस्लिम नेताओं से मुलाकात करेंगे।
श्री श्रीरविशंकर की दोपहर बाद यहां पहुंचने की सम्भावना है। श्रीरविशंकर के नजदीकी सूत्रों के अनुसार वह पक्षकार धर्मदास, निर्मोही अखाड़ा के प्रतिनिधि, श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास, सदस्य राम विलास दास वेदान्ती, बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी और हाजी महबूब से मिलेंगे। वह बातचीत के जरिये इस विवाद के निपटारे की कोशिश में लगे हैं।
इससे पहले कल उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की थी। हालांकि उनके प्रयासों को विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड से करारा झटका मिला है।
दोनों ने साफ कह दिया है कि मसले का हल केवल उच्चतम न्यायालय से होगा। बातचीत हल करने की सम्भावना अब समाप्त हो गयी है। मामला अब काफी बढ़ गया है। कुछ लोग बातचीत और सुलह-समझौते की बात कर केवल सुर्खियां बटोर रहे हैं।


