करुणानिधि के निधन पर श्रीलंका के राष्ट्रपति और अमेरिकी राजदूत ने जताया शोक
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना और भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है

नयी दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना और भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्रीलंका के राष्ट्रपति की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है“ पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ राजनेता करुणानिधि के निधन पर मुझे बहुत दुख पहुंचा है और मेरी संवेदनाएं शोककुल परिजनों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ है।”
गौरतलब है कि 30 जुलाई को श्रीलंका से आये एक प्रतिनिधिमंडल ने चेन्नई जाकर श्री करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।
भारत में अमेरिकी राजदूत जस्टर ने भी द्रमुक नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है “भारत में अमेरिकी मिशन की ओर से मैं, पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के शोक संतप्त परिजनों तथा तमिलनाडु की जनता के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने जनता की सेवा में पूरा जीवन लगा दिया और वह लंबे समय तक याद किये जाएंगे।”


