एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन का इस्तेमाल जारी रखेगी श्रीलंका सरकार
। श्रीलंका सरकार ने मंगलवार को कहा कि कुछ देशों में एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन लगवाने पर रक्त का थक्का बनने की आशंका के बाद भी वह अपने यहां एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन का इस्तेमाल जारी रखेगी

कोलंबो। श्रीलंका सरकार ने मंगलवार को कहा कि कुछ देशों में एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन लगवाने पर रक्त का थक्का बनने की आशंका के मद्देनजर इसके इस्तेमाल पर भले ही रोक लग गई हो, लेकिन इसके बावजूद वह अपने यहां एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन का इस्तेमाल जारी रखेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कैबिनेट प्रवक्ता रमेश पथिराना ने एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के केवल एक बैच को कुछ यूरोपीय देशों में अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है, लेकिन श्रीलंका को वह विशेष बैच नहीं मिला था।
उन्होंने जनता से शांत रहने का आग्रह किया क्योंकि पश्चिमी प्रांत में ही एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसे स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोविड-19 हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राजधानी कोलंबो सहित पश्चिमी प्रांत में 7,80,000 से अधिक लोगों को टीके लगाए गए हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि ये टीके 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाए जा रहे हैं और बाद में अन्य आयु वर्ग के लोगों को लगाए जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 300 से अधिक नए मामले दर्ज किए जाने के बाद मंगलवार को श्रीलंका में कोविड-19 मामलों की संख्या 88,000 के पार हो गई।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, श्रीलंका में पिछले मार्च से 88,238 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 84,969 रोगी ठीक हो गए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई थी। इसके कारण सक्रिय रोगियों की संख्या 2,737 रह गई है। मंत्रालय ने कहा कि वायरस से 532 मौतें हुई हैं।


