श्रीलंका ने चीन को सीलोन ब्लैक टी दान की
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताभया राजपक्षे ने राष्ट्रपति भवन में श्रीलंका स्थित चीनी राजदूत छन श्वेएय्वेन से भेंट की

बीजिंग। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताभया राजपक्षे ने राष्ट्रपति भवन में श्रीलंका स्थित चीनी राजदूत छन श्वेएय्वेन से भेंट की। उन्होंने श्रीलंका सरकार व जनता की ओर से चीन को पहले खेप की सीलोन ब्लैक टी भेंट की और नए कोरोना वायरस की रोकथाम में चीन को संवेदना दी।
गोताभया ने कहा कि उन्होंने वूहान यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है और हूपेई प्रांत की कई जगहों का दौरा भी किया है। इसलिए उनके मन में इस क्षेत्र और वहां की जनता के प्रति विशेष भावना है।
महामारी फैलने के बाद उन्होंने इस पर बड़ा ध्यान दिया, और संसद व मंत्रिमंडल के सम्मेलन में श्रीलंका सरकार व समाज के विभिन्न जगतों से सक्रिय रूप से चीन के साथ सहयोग कर इस महामारी का मुकाबला करने का आदेश दिया।
छन श्वेएय्वेन ने इस के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वे श्रीलंका सरकार व जनता की सद्भावना को जल्द ही जल्द हूपेई प्रांत व संबंधित क्षेत्रों की जनता तक पहुंचाएंगे।


