स्क्वैश चैम्पियनशिप के विजेताओं को किया गया सम्मानित
शिव नादर विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय द्वितीय एचसीएल अंतरराष्ट्रीय जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप का समापन हुआ

ग्रेटर नोएडा। शिव नादर विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय द्वितीय एचसीएल अंतरराष्ट्रीय जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप का समापन हुआ, जिसमें टूर्नामेंट के विजेताओं को अर्जुन पुरस्कार विजेता बो बायला देवी लैशराम ने पुरस्कृत किया, जो एक जानीमानी भारतीय धर्नुधर हैं।
इस मुकाबले में खिलाड़ियों को रैंकिंग पॉइंट मिला जो एशियाई रैंकिंग निर्धारित करने में मदद करेगा। इस चैम्पियनशिप में 261 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
स्क्वैश रैकेट फैडरेशन ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश स्क्वैश रैकेट ऐसोसिएशन के बैनर तले इस खेल का आयोजन हुआ। एचसीएल कॉर्पोरेशन और शिव नादर फाउंडेशन के चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर सुंदर महालिंगम ने कहा कि मैं सभी खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि वे अभ्यास जारी रखेंगे ताकि अगले साल उनके खेल की गुणवत्ता और बेहतर हो।
स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया में नैशनल स्क्वैश डेवलपमेंट ऑफिसर हरीश प्रसाद ने कहा कि वह नजारा बहुत कमाल का होता है जब ऐसे युवा खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने के इरादे से कोर्ट में कदम रखते हैं। सभी श्रेणियों में यह चैम्पियनशिप नॉकआउट फॉरमेट में खेली गई, जिसके बाद शीर्ष 8 स्थानों के लिए प्ले-ऑफ हुआ। अंडर-19 बालक वर्ग में आर्यन पारेख विजेता, उपविजेता राहुल वैथा, अंडर-17 में संकल्प आनन्द विजेता, पृथ्वी सिंह उप विजेता रहे।
बालिका वर्ग अंडर-17 में सान्या वत्स विजेता और अमीरा सिंह उप विजेता रही। बालक वर्ग अंडर-15 में आर्यन खण्डेलवाल विजेता, उप विजेता जय वकनली। अंडर-15 बालिका वर्ग में ऐश्वर्या खुबचन्दानी विजेता व उपविजेता दीक्षा अवरोविन्दो। बालक वर्ग अंडर-13 में युवराज वाधवानी विजेता और रुवता सामन्त उप विजेता रहे। अंडर-13 बालिका वर्ग में आश्या पटेल विजेता व काव्या बंसल उप विजेता रही।


