स्क्वाड्रन ने आतंकवादियों को एक प्रतिबंधित इलाके में सीमित कर दिया था: प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी ने पठानकोट हमले के दौरान आईएएफ की 125 हेलीकाॅप्टर स्क्वाड्रन की अहम भूमिका को याद करते हुये आज कहा कि स्क्वाड्रन ने आतंकवादियों को एक प्रतिबंधित इलाके में सीमित कर दिया था ।
चेन्नई। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पठानकोट हमले के दौरान भारतीय वायुसेना (आईएएफ) की 125 हेलीकाॅप्टर स्क्वाड्रन की अहम भूमिका को याद करते हुये आज कहा कि स्क्वाड्रन ने आतंकवादियों को एक प्रतिबंधित इलाके में सीमित कर दिया था और जिसकी वजह से ज्यादा लोग हताहत नहीं हुये थे।
प्रणव ने यहां तामबरम स्थित एयरफोर्स स्टेशन में 125 हेलीकाप्टर स्क्वाड्रन को ‘स्टैंडर्ड’ और मेकेनिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट(एमटीआई) को ‘कलर्स’ प्रदान करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि पठानकोट स्थित वायुसेना के ठिकाने पर आतंकवादी हमले के दौरान स्क्वाड्रन ने आतंकवादियों को एक प्रतिबंधित इलाके में सीमित कर दिया था जिसकी वजह से ज्यादा लोग हताहत नहीं हुये थे।
उन्होंने कहा कि स्क्वाड्रन के लड़ाकों ने हमले को चुनौती के रुप में लेते हुये समय और जरुरत के मद्देनजर कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर अौर तमिलनाडु में आयी बाढ़ के दौरान आईएएफ का बचाव अभियान विशेष उल्लेखनीय रहा और देश इसे याद रखेगा।
आईएएफ के जवानों का नि:स्वार्थ और अनवरत अभियान उनके धैर्य, साहस और संकल्प को प्रतिबिम्बित करता है। उन्होंने कहा कि 125 हेलीकाप्टर स्क्वाड्रन का गठन नवम्बर 1983 में किया गया था और तब से इसकी अभियान क्षमता लगातार बढ़ी है।


