Top
Begin typing your search above and press return to search.

'स्प्रिंग फेस्ट' 2020 का आयोजन कल से

स्प्रिंग फेस्ट आईआईटी खड़गपुर का वार्षिक सामाजिकऔर सांस्कृतिक उत्सव है। स्प्रिंग फेस्ट एशिया में सबसे बड़े उत्सव में से एक है और पूरी तरह से छात्रों द्वारा आयोजित किया जाता है

स्प्रिंग फेस्ट 2020 का आयोजन कल से
X

नई दिल्ली। स्प्रिंग फेस्ट आईआईटी खड़गपुर का वार्षिक सामाजिकऔर सांस्कृतिक उत्सव है। स्प्रिंग फेस्ट एशिया में सबसे बड़े उत्सव में से एक है और पूरी तरह से छात्रों द्वारा आयोजित किया जाता है। स्प्रिंग फेस्ट में देशभर से 40000 से अधिक जनता अपना हुनर का प्रदिर्शन करने आती है। भारत के सभी प्रमुख कॉलेजों से उत्साही प्रतिभागियों के लिए स्प्रिंग फेस्ट आनंद और उल्लास का 3 दिवसीय उत्सव है।

स्प्रिंग फेस्ट 2020 उसका 61 वां एडिशन है और 24 से 26 जनवरी 2020 को आयोजित किया जा रहा है। इस साल स्प्रिंग फेस्ट का नेशनवाइड प्रीलिम्स के प्रमुख पांच नेशनवाइड इवेंट्स - नुक्कड़, एस एफ आइडल, शेक अलेग (एकल नृत्य) टू फॉर अटैंगो (युगल नृत्य) और शफल (समूह नृत्य) का आयोजन भारत के 11 शहरों (दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद, नागपुर, पटना, लखनऊ, चंडीगढ़ और जयपुर) में किया जा चुका है। इस साल सभी स्थानों में भागीदारी को देखते हुए प्रतिभागियों में दिसम्बर में आने वाले वाइल्डफायर (रॉक बैंड कॉम्पीटीशन) के प्रीलिम्स के लिए काफी उत्साह है। एलीमिलेशंस, स्प्रिंग फेस्ट के पिछले साल के पहल में स्टैंड अप कॉमेडी और पोएट्री स्लैम का प्रीलिम्स, भुवनेश्वर, कोलकाता और रांची में आयोजित किया गया थ जिसको लेकर प्रतिभागियों में इस बार बहुत उत्सुकता है।

स्प्रिंग फेस्ट में 12 अलग-अलग श्रेणीयों 130 से अधिक इवेंट्स हैं जिनका कुल इनाम राशि 35 लाख है और पूरे भारतवर्ष में से सर्व श्रेष्ठ यहां भाग लेते हैं। ये इवेंटस प्रतिभागियों के अंदर की कला उभारने में कामयाब साबित हुई है और सर्वश्रेष्ठ के लिए सांस्कृतिक जंग का मैदान है।

स्टार नाइटस स्प्रिंग फेस्ट का मुख्य आकर्षण है। विशाल शेखर, शान, फरहान अख्तर, अमित त्रिवेदी, शंकर एकहसान लॉय, प्रतीक कुहाइ, केके, रघु दीक्षित प्रोजेक्ट, यूफोरिया, प्रेटाग्राम, अरमान मालिक, सचिन जिगर जैसे और कलाकार इस उत्सव का शान बढ़ा चुके हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it