Top
Begin typing your search above and press return to search.

विमेंस एचआईएल: सडन डेथ में श्राची बंगाल टाइगर्स ने एसजी पाइपर्स को हराया, फाइनल में बनाई जगह

विमेंस हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2025-26 में एसजी पाइपर्स ने गोलकीपर बंसरी सोलंकी के शानदार सेव और बैकलाइन की मजबूती से शानदार डिफेंस दिखाते हुए रेगुलर टाइम में श्राची बंगाल टाइगर्स के खिलाफ 0-0 से ड्रॉ खेला, लेकिन उन्हें 6-7 से सडन-डेथ शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा

विमेंस एचआईएल: सडन डेथ में श्राची बंगाल टाइगर्स ने एसजी पाइपर्स को हराया, फाइनल में बनाई जगह
X

रांची। विमेंस हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2025-26 में मंगलवार को एसजी पाइपर्स ने गोलकीपर बंसरी सोलंकी के शानदार सेव और बैकलाइन की मजबूती से शानदार डिफेंस दिखाते हुए रेगुलर टाइम में श्राची बंगाल टाइगर्स के खिलाफ 0-0 से ड्रॉ खेला, लेकिन उन्हें 6-7 से सडन-डेथ शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ श्राची बंगाल टाइगर्स ने फाइनल में जगह बना ली।

यह मैच पाइपर्स के लिए महज औपचारिकता थी। यह टीम प्वाइंट्स टैली में टॉप पर अपनी शानदार बढ़त के कारण इस मैच से पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी।

मंगलवार को खेले गए मुकाबले के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। एसजी पाइपर्स और श्राची बंगाल टाइगर्स ने शुरुआती हमलों के साथ एक-दूसरे का सामना किया।

टाइगर्स ने शुरुआती 3 मिनट के अंदर एक पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन इस मौके का फायदा नहीं उठा सकी। इसके बाद एसजी पाइपर्स ने गेंद पर कब्जा किया और टाइगर्स के डिफेंस को टेस्ट करने के लिए कई बार सर्कल में एंट्री की। शुरुआती गति और दोनों तरफ मिले मौकों के बावजूद, कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। इसी के साथ पहला क्वार्टर 0-0 से गोल रहित समाप्त हुआ।

श्राची बंगाल टाइगर्स ने दूसरे क्वार्टर में एसजी पाइपर्स के डिफेंस पर शुरुआती दबाव बनाया। इस टीम ने लगातार हमले करते हुए एक पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया। हालांकि, पाइपर्स की गोलकीपर बंसरी सोलंकी ने टाइगर्स को गोल करने से रोकने के लिए कई शानदार बचाव किए। लगातार दबाव और पाइपर्स के सर्कल के आसपास लंबे समय तक खेलने के बावजूद, टाइगर्स कोई गोल नहीं कर पाई। हाफ-टाइम ब्रेक तक स्कोर 0-0 ही रहा।

टाइगर्स ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत लगातार प्रेसिंग के साथ की और जल्द ही एक सुनहरा मौका बनाया। इस बीच एसजी पाइपर्स ने भी कुछ अटैकिंग मूव्स किए, लेकिन तीसरा क्वार्टर खत्म होने पर भी स्कोर 0-0 पर ही अटका रहा।

चौथे क्वार्टर की शुरुआत में ही श्रची बंगाल टाइगर्स एक बार फिर गोल के करीब पहुंची। कप्तान लालरेमसियामी के सामने सिर्फ गोलकीपर थीं, लेकिन शानदार फॉर्म में चल रही बंसरी सोलंकी ने सही समय पर बचाव करके स्कोर बराबर रखा। आखिरी मिनटों में पाइपर्स ने अपने अटैकिंग तेज की, लेकिन कोई स्पष्ट मौका नहीं बना सकी। रेगुलेशन टाइम 0-0 से ड्रॉ रहा।

इसके बाद शूटआउट में श्रची बंगाल टाइगर्स के लिए सिर्फ पूर्णिमा यादव और नूर डी बात ही गोल कर सकीं, जबकि एसजी पाइपर्स ने जुआना कैस्टेलारो और केटलिन नोब्स के सफल गोल से जवाब दिया, जिससे 2-2 से टाई हो गया। इस बराबरी ने मुकाबले को सडन डेथ में धकेल दिया, जहां टाइगर्स ने हिम्मत बनाए रखी और अपने सभी पांचों अटेम्प्ट को गोल में तब्दील किया, जबकि पाइपर्स पांच में से चार ही गोल कर सकी।

शूटआउट में जीत से श्रची बंगाल टाइगर्स को एक अहम बोनस प्वाइंट मिला और फाइनल में जगह पक्की हो गई। अब यह टीम 10 जनवरी को एक बार फिर एसजी पाइपर्स का सामना करेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it