विजय हजारे ट्रॉफी : अमन मोखाड़े ने खेली 138 रन की पारी, कर्नाटक को 6 विकेट से हराकर फाइनल में विदर्भ
विदर्भ ने कर्नाटक को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट 2025-26 के सेमीफाइनल 1 में 6 विकेट से मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है

कर्नाटक ढेर, विदर्भ का विजय हजारे में जलवा
- समर्थ- मोखाड़े की साझेदारी ने विदर्भ को दिलाई जीत
- विदर्भ की शानदार जीत, अब फाइनल में सौराष्ट्र/पंजाब से भिड़ंत
बेंगलुरु। विदर्भ ने कर्नाटक को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट 2025-26 के सेमीफाइनल 1 में 6 विकेट से मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। अब यह टीम सौराष्ट्र-पंजाब के बीच सेमीफाइनल 2 की विजेता से भिड़ेगी। यह मैच 16 जनवरी को खेला जाना है, जिसके बाद फाइनल 18 जनवरी को आयोजित होगा।
बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में गुरुवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए कर्नाटक की टीम 49.4 ओवरों में 280 रन पर सिमट गई। कर्नाटक ने 20 रन तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से ध्रुव प्रभाकर ने करुण नायर के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 74 के स्कोर तक पहुंचाया। ध्रुव 28 रन बनाकर आउट हुए।
करुण नायर ने केएल श्रीजीत के साथ 97 गेंदों में 113 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। नायर ने 90 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौकों के साथ 76 रन बनाए।
श्रेयस गोपाल ने अभिनव मनोहर के साथ छठे विकेट के लिए 55 रन जुटाए। श्रेयस गोपाल 36 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अभिनव मनोहर ने 26 रन का योगदान दिया। कृष्णन श्रीजीत ने 7 चौकों के साथ 54 रन जुटाए।
विपक्षी खेमे से दर्शन नालकंडे ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए, जबकि यश ठाकुर ने 2 विकेट निकाले। इनके अलावा, नचिकेत भूटे और यश कदम ने 1-1 विकेट निकाला।
इसके जवाब में विदर्भ ने 46.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। इस टीम ने महज 9 के स्कोर पर अथर्व तायडे का विकेट गंवा दिया था। यहां से अमन मोखाड़े ने ध्रुव शौरे के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 107 रन तक पहुंचाया। ध्रुव 64 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए।
यहां से अमन मोखाड़े ने समर्थ आर के साथ तीसरे विकेट के लिए 147 रन जुटाकर विदर्भ को जीत की दहलीज पर ला दिया। मोखाड़े 122 गेंदों में 2 छक्कों और 12 चौकों के साथ 138 रन बनाकर आउट हुए।
यहां से रविकुमार समर्थ ने 69 गेंदों में 7 चौकों के साथ नाबाद 76 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। विपक्षी खेमे से अभिलाष शेट्टी ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि विद्याधर पाटिल ने 1 विकेट निकाला।


