Top
Begin typing your search above and press return to search.

युवराज सिंह, रोबिन उथप्पा और सोनू सूद की ईडी ने जब्त की संपत्ति, अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी एप वनएक्सबेट के खिलाफ कार्रवाई

The ED has seized properties belonging to Yuvraj Singh Robin Uthappa and Sonu Sood

युवराज सिंह, रोबिन उथप्पा और सोनू सूद की ईडी ने जब्त की संपत्ति, अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी एप वनएक्सबेट के खिलाफ कार्रवाई
X

नई दिल्ली : केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध सट्टेबाजी और जुए के प्लेटफार्म वनएक्सबेट के खिलाफ मनी लांड्रिंग की जांच के तहत कई मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली व्यक्तियों की संपत्तियां जब्त की हैं। इस कार्रवाई के तहत कुल 7.93 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया गया है, जिनमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, राबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, मॉडल नेहा शर्मा, बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा और पूर्व तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती शामिल हैं।

कई घंटों तक पूछताछ की

ईडी ने इस मामले में उन सभी व्यक्तियों से कई घंटों तक पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए। एजेंसी का आरोप है कि इन हस्तियों ने जानबूझकर वनएक्सबेट के प्रचार के लिए विदेशी कंपनियों के साथ समझौते किए, ताकि अवैध आय का स्रोत छुपाया जा सके। एजेंसी का कहना है कि यह सभी हस्तियां विदेशी संस्थाओं के माध्यम से भुगतान प्राप्त कर अपने एंडोर्समेंट के बदले धन को छिपाने का प्रयास कर रही थीं।

जब्त संपत्तियां

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जब्त संपत्तियों में सोनू सूद की लगभग एक करोड़ रुपये, मिमी चक्रवर्ती की 59 लाख रुपये, युवराज सिंह की कंपनी वाईडब्ल्यूसी हेल्थ एंड वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड की 2.5 करोड़ रुपये, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये, राबिन उथप्पा की 8.26 लाख रुपये, अंकुश हाजरा की 47.20 लाख रुपये और उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला की 2.02 करोड़ रुपये की संपत्तियां शामिल हैं।

बिना अनुमति के संचालन

ईडी का आरोप है कि वनएक्सबेट भारत में बिना अनुमति के संचालन कर रहा था और इसके प्रचार-प्रसार के लिए इंटरनेट मीडिया, ऑनलाइन वीडियो और प्रिंट मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा था। एजेंसी ने यह भी चेतावनी दी है कि अवैध सट्टेबाजी या जुआ प्लेटफार्म का प्रचार करना एक दंडनीय अपराध है, जिसके लिए कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

शिखर धवन और सुरेश रैना की संपत्तियां जब्त

इस संदर्भ में ईडी ने अक्टूबर में भी इसी तरह की कार्रवाई करते हुए पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की थीं। इन कार्रवाइयों का उद्देश्य अवैध ऑनलाइन जुए के नेटवर्क को खत्म करना और इसकी आय को रोकना है। ईडी की इस कार्रवाई का मकसद अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई कर कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करना है, साथ ही साथ प्रभावित हस्तियों की भूमिका की जांच भी कर रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है, और एजेंसी ने कहा है कि वह इस तरह की अवैध गतिविधियों से जुड़े अन्य व्यक्तियों और संस्थाओं की भी पहचान कर कार्रवाई करेगी।

यह कदम ऑनलाइन जुए और सट्टेबाजी के खिलाफ सरकार की बढ़ती जागरूकता और कार्रवाई का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को इन खतरनाक गतिविधियों से बचाना और वित्तीय धोखाधड़ी को रोकना है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it