Begin typing your search above and press return to search.
T20 World Cup: ICC ने वेन्यू बदलने की बांग्लादेश की मांग खारिज की, भारत में ही खेलने होंगे मैच
मंगलवार को ICC अध्यक्ष जय शाह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मुंबई में मौजूद थे। इस दौरान पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई और उसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बातचीत की गई। बैठक के बाद ICC ने स्पष्ट संदेश दिया कि टूर्नामेंट के तय शेड्यूल और वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की टी-20 वर्ल्ड कप के वेन्यू बदलने की मांग को सख्ती से खारिज कर दिया है। ICC ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश को अपने सभी लीग मैच भारत में ही खेलने होंगे। यदि टीम ने भारत में खेलने से इनकार किया, तो उसे अंक गंवाने पड़ सकते हैं। ICC का यह रुख उस अपील के बाद सामने आया है, जिसमें BCB ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में कराने की मांग की थी।
मंगलवार को ICC अध्यक्ष जय शाह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मुंबई में मौजूद थे। इस दौरान पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई और उसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बातचीत की गई। बैठक के बाद ICC ने स्पष्ट संदेश दिया कि टूर्नामेंट के तय शेड्यूल और वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
ICC का दो टूक संदेश
ICC सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश को बताया गया है कि टी-20 वर्ल्ड कप एक बहुपक्षीय टूर्नामेंट है, जिसमें सभी टीमों के लिए समान नियम लागू होते हैं। ऐसे में किसी एक टीम की मांग पर वेन्यू बदलना संभव नहीं है। ICC ने यह भी कहा कि यदि बांग्लादेश भारत में मैच खेलने से इनकार करता है, तो उसे मैच गंवाने के साथ-साथ अंक कटौती का भी सामना करना पड़ सकता है।
ICC ने यह भरोसा भी दिलाया कि भारत में होने वाले मैचों के दौरान खिलाड़ियों और टीम स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और इसके लिए स्थानीय प्रशासन व आयोजन समिति के साथ समन्वय किया जाएगा।
क्या है पूरा विवाद?
विवाद की जड़ें आईपीएल मिनी ऑक्शन से जुड़ी हैं। 16 दिसंबर को आईपीएल मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा की घटनाओं को लेकर भारत में मुस्तफिजुर की मौजूदगी का विरोध शुरू हो गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश में हालिया समय में हिंदू समुदाय के लोगों पर हमलों और हत्याओं की घटनाएं सामने आईं, जिसके बाद भारत में माहौल संवेदनशील हो गया। इसी पृष्ठभूमि में BCCI ने मुस्तफिजुर को आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद 3 जनवरी को KKR ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया।
IPL प्रसारण पर बैन और वर्ल्ड कप पर असर
मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और वहां की सरकार ने कड़ा रुख अपनाया। बांग्लादेश में IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया गया। इसके साथ ही BCB ने यह भी संकेत दिया कि उसकी टीम भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेलने को लेकर असहज है।
इसके बाद BCB ने ICC को ई-मेल भेजकर अनुरोध किया कि बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मैच भारत की बजाय श्रीलंका में शिफ्ट किए जाएं। BCB का तर्क था कि मौजूदा हालात में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता है।
ICC-BCB के बीच समाधान की कोशिश
हालांकि, ICC ने वेन्यू बदलने से इनकार किया है, लेकिन उसने यह भी दोहराया है कि वह बांग्लादेश की चिंताओं को दूर करने के लिए उसके साथ मिलकर काम करने को तैयार है। BCB की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ICC भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की “पूर्ण और बिना किसी रुकावट के भागीदारी” सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। BCB ने यह भी कहा कि वह ICC और मेजबान बोर्ड के साथ मिलकर ऐसे उपाय तलाश रहा है, जिससे टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ को सुरक्षित माहौल मिल सके।
टूर्नामेंट पर नजर
ICC के इस फैसले के बाद अब यह साफ हो गया है कि टी-20 वर्ल्ड कप का कार्यक्रम और वेन्यू यथावत रहेंगे। बांग्लादेश के सामने विकल्प स्पष्ट हैं या तो तय शेड्यूल के अनुसार भारत में मैच खेले, या फिर अंक गंवाने का जोखिम उठाए। क्रिकेट जगत की नजरें अब इस पर टिकी हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड आगे क्या रुख अपनाता है और क्या यह विवाद मैदान के बाहर सुलझ पाता है या नहीं।
Next Story


