Top
Begin typing your search above and press return to search.

T20 World Cup: ICC का बांग्लादेश को अल्टीमेटम, 21 जनवरी तक खेलने को लेकर फैसला करें या बाहर जाए

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाला यह टी-20 विश्व कप 7 फरवरी से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट से ठीक पहले इस तरह की अनिश्चितता ने आईसीसी को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है।

T20 World Cup: ICC का बांग्लादेश को अल्टीमेटम, 21 जनवरी तक खेलने को लेकर फैसला करें या बाहर जाए
X
दुबई/ढाका। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कड़ा रुख अपनाते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को टी-20 विश्व कप 2026 में भागीदारी को लेकर अंतिम चेतावनी दे दी है। आईसीसी ने साफ शब्दों में कहा है कि बीसीबी को 21 जनवरी तक यह तय करना होगा कि वह भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलेगा या नहीं। अगर तय समयसीमा तक कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया, तो बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर उसकी जगह किसी अन्य टीम को शामिल कर लिया जाएगा। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाला यह टी-20 विश्व कप 7 फरवरी से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट से ठीक पहले इस तरह की अनिश्चितता ने आईसीसी को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है।

आईसीसी-बीसीबी बैठक बेनतीजा

आईसीसी और बीसीबी के बीच हाल ही में हुई उच्चस्तरीय बैठक के बावजूद यह विवाद सुलझ नहीं पाया। आईसीसी सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश बोर्ड लगातार अपने मैच भारत से बाहर शिफ्ट कराने की मांग पर अड़ा हुआ है, जबकि आईसीसी ने इसे स्पष्ट रूप से अस्वीकार कर दिया है। आईसीसी का कहना है कि टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम पहले ही तय हो चुका है और इतने कम समय में न तो वेन्यू बदले जा सकते हैं और न ही ग्रुप संरचना में फेरबदल संभव है। इसी कारण अब आईसीसी ने अंतिम फैसला बीसीबी पर छोड़ दिया है या तो भारत आकर खेलें, या फिर विश्व कप से बाहर होने के लिए तैयार रहें।

विवाद की जड़: मुस्तफिजुर रहमान और आईपीएल 2026

इस पूरे संकट की शुरुआत तब हुई, जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया गया। इसके बाद बीसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारतीय दौरे को लेकर आपत्ति जताई। बीसीबी ने दावा किया कि मौजूदा परिस्थितियों में टीम की सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं, इसलिए वह अपने टी-20 विश्व कप मैच भारत की बजाय श्रीलंका में खेलना चाहता है। हालांकि, आईसीसी ने इन सुरक्षा चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि भारत में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा प्रबंध मौजूद हैं।

ग्रुप बदलने की मांग भी ठुकराई गई

जब मैचों के स्थानांतरण की मांग अस्वीकार हो गई, तो बीसीबी ने एक और प्रस्ताव रखा। उसने आईसीसी से ग्रुप बदलने की मांग की और कहा कि उसे आयरलैंड की जगह ग्रुप बी में शामिल किया जाए, जहां आयरलैंड को अपने मैच श्रीलंका में खेलने हैं। लेकिन आईसीसी ने इस मांग को भी सिरे से खारिज कर दिया। परिषद का कहना है कि ग्रुप ड्रॉ पहले ही हो चुका है और उसमें बदलाव करना बाकी टीमों के लिए भी अनुचित होगा।

ग्रुप सी में है बांग्लादेश, भारत में चार मैच

मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश को ग्रुप सी में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, इटली और नेपाल से होगा। बांग्लादेश के चार में से तीन मैच कोलकाता में और एक मैच मुंबई में प्रस्तावित है। आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि यही अंतिम कार्यक्रम है और इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। अगर बांग्लादेश भारत आने से इनकार करता है, तो उसे टूर्नामेंट से बाहर माना जाएगा।

स्कॉटलैंड को मिल सकता है मौका

आईसीसी सूत्रों के मुताबिक, यदि बांग्लादेश समय पर सहमति नहीं देता, तो आईसीसी रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को उसकी जगह टी-20 विश्व कप में शामिल किया जा सकता है। स्कॉटलैंड फिलहाल अगली सर्वश्रेष्ठ पात्र टीम मानी जा रही है और पहले से ही आईसीसी की योजना में शामिल है। आईसीसी ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट की तैयारी अंतिम चरण में है और किसी भी तरह की अनिश्चितता को और आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।

पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों की चेतावनी

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल और मौजूदा टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो भी इस मुद्दे पर बीसीबी को सावधानी बरतने की सलाह दे चुके हैं। तमीम इकबाल ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि “बीसीबी को भावनाओं में बहकर नहीं, बल्कि अगले 10 वर्षों को ध्यान में रखकर फैसला लेना चाहिए।” उनका मानना है कि टी-20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर रहना बांग्लादेश क्रिकेट के लिए आर्थिक, खेल और प्रतिष्ठा तीनों स्तरों पर भारी नुकसान पहुंचा सकता है।

बीसीबी के सामने सीमित विकल्प

वर्तमान हालात को देखते हुए, बीसीबी के सामने विकल्प बेहद सीमित रह गए हैं। या तो वह आईसीसी की शर्तों को स्वीकार कर भारत में अपने निर्धारित मैच खेले, या फिर टी-20 विश्व कप से बाहर होने का जोखिम उठाए। क्रिकेट जानकारों का मानना है कि विश्व क्रिकेट में अपनी स्थिति और भविष्य को देखते हुए बांग्लादेश के लिए टूर्नामेंट से हटना आत्मघाती कदम हो सकता है। अब सबकी निगाहें 21 जनवरी पर टिकी हैं, जब बीसीबी को अपना अंतिम फैसला आईसीसी को बताना है। यह फैसला न सिर्फ मौजूदा विश्व कप, बल्कि आने वाले वर्षों में बांग्लादेश क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय साख को भी तय करेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it