Top
Begin typing your search above and press return to search.

टी-20 वर्ल्ड कप 2026: भारत में खेलने से बांग्लादेश का इन्‍कार, ICC को लिखेगा BCB; मुस्तफिजुर विवाद के बाद फैसला

BCB का यह रुख बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर किए जाने के बाद सामने आया है। बोर्ड का मानना है कि जब एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को भारत में खेलने की अनुमति नहीं दी जा रही है, तो पूरी टीम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठना स्वाभाविक है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2026: भारत में खेलने से बांग्लादेश का इन्‍कार, ICC को लिखेगा BCB; मुस्तफिजुर विवाद के बाद फैसला
X
ढाका/नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले एक बड़ा विवाद सामने आया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में होने वाले अपने मुकाबलों को लेकर गंभीर आपत्ति जताते हुए भारत में खेलने से इनकार करने का फैसला किया है। हालांकि इस मसले पर अब तक न तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और न ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है, लेकिन इस फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है।

मुस्तफिजुर विवाद से जुड़ा फैसला
BCB का यह रुख बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर किए जाने के बाद सामने आया है। बोर्ड का मानना है कि जब एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को भारत में खेलने की अनुमति नहीं दी जा रही है, तो पूरी टीम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठना स्वाभाविक है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में होना है। बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज में अपने सभी चार मुकाबले भारत में खेलने हैं। इनमें से तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में और एक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रस्तावित है।

ICC को पत्र लिखेगा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड
इस पूरे घटनाक्रम के बाद BCB ने एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें तय किया गया कि ICC को औपचारिक पत्र लिखकर अपनी चिंताओं से अवगत कराया जाएगा। BCB की मीडिया कमेटी के अध्यक्ष अमजाद हुसैन ने कहा कि चूंकि बांग्लादेश के तीन मैच कोलकाता में होने हैं, इसलिए सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को ICC के सामने रखना जरूरी है। उन्होंने संकेत दिए कि बोर्ड चाहता है कि इस मामले में ICC हस्तक्षेप करे और बांग्लादेश टीम की सुरक्षा को लेकर ठोस आश्वासन दे।

श्रीलंका में मैच कराने की मांग
बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने भी इस मुद्दे पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि वह ICC से मांग करेंगे कि बांग्लादेश के सभी मैच श्रीलंका में कराए जाएं। उनके मुताबिक, “जब एक बांग्लादेशी खिलाड़ी भारत में नहीं खेल पा रहा है, तो पूरी टीम की सुरक्षा पर सवाल उठना लाजिमी है।” आसिफ नजरुल ने यह भी बताया कि उन्होंने बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय से IPL के प्रसारण को रोकने का आग्रह किया है, जिससे यह मामला केवल खेल तक सीमित न रहकर राजनीतिक और कूटनीतिक रंग भी लेता दिख रहा है।

KKR से बाहर किए गए मुस्तफिजुर रहमान
इस विवाद की जड़ 3 जनवरी को सामने आए उस फैसले से जुड़ी है, जब IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा के बीच सोशल मीडिया और कुछ संगठनों की ओर से मुस्तफिजुर को टीम से हटाने की मांग उठ रही थी। इसके बाद BCCI ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया, जिसके तहत फ्रेंचाइजी ने यह कदम उठाया।

BCCI का पक्ष
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने इस फैसले पर बयान देते हुए कहा था कि हाल के दिनों में सामने आए घटनाक्रमों को देखते हुए बोर्ड ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर फ्रेंचाइजी किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग करती है, तो उसे अनुमति दी जाएगी। गौरतलब है कि बांग्लादेश में पिछले 15 दिनों में चार हिंदुओं की हत्या की खबरों ने इस पूरे मामले को और संवेदनशील बना दिया है। IPL 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 31 मई को खेला जाना है।

ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश की कठिन चुनौती
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम ग्रुप स्टेज में चार मुकाबले खेलेगी और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-8 चरण में पहुंचेंगी। बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है, जिसे टूर्नामेंट का सबसे कठिन ग्रुप माना जा रहा है। इस ग्रुप में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी दिग्गज टीमें शामिल हैं। इन चारों टीमों को वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का अनुभव है, जबकि बांग्लादेश अब तक किसी भी वर्ल्ड कप फाइनल में नहीं पहुंच सका है।

ICC के फैसले पर टिकी निगाहें
फिलहाल यह पूरा विवाद ICC के रुख पर निर्भर करता है। यह देखना अहम होगा कि ICC बांग्लादेश की मांगों पर क्या फैसला लेता है और क्या टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल में कोई बदलाव किया जाता है या नहीं। इतना तय है कि यह मुद्दा आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट राजनीति का बड़ा केंद्र बनने वाला है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it