Top
Begin typing your search above and press return to search.

T20 World Cup 2026: रोहित शर्मा का भरोसा: घरेलू टी-20 विश्व कप में ये दो खिलाड़ी होंगे गेमचेंजर

रोहित शर्मा ने टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्शदीप के प्रदर्शन को याद करते हुए कहा कि वह मैच उनके करियर के सबसे यादगार पलों में से एक है। उन्होंने कहा, “मुझे आज भी याद है कि जब क्विंटन डिकॉक क्रीज पर जम चुके थे, तब अर्शदीप ने उन्हें आउट किया। ”

T20 World Cup 2026: रोहित शर्मा का भरोसा: घरेलू टी-20 विश्व कप में ये दो खिलाड़ी होंगे गेमचेंजर
X
नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप 2024 में भारत को ऐतिहासिक खिताबी जीत दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी टी-20 विश्व कप को लेकर अपनी रणनीति और भरोसेमंद खिलाड़ियों पर खुलकर बात की है। रोहित का मानना है कि घरेलू परिस्थितियों में खेले जाने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारतीय टीम की सफलता की सबसे मजबूत कड़ी साबित होंगे। रोहित की कप्तानी में भारत ने 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी-20 विश्व कप में खिताब अपने नाम किया था। अब वही टीम, वही कप्तान और वही आत्मविश्वास लेकिन इस बार चुनौती अपने घर में ट्रॉफी बरकरार रखने की है।

‘बुमराह-अर्शदीप की जोड़ी बड़ी ताकत’

जियो हॉटस्टार से बातचीत में रोहित शर्मा ने गेंदबाजी आक्रमण को लेकर खास तौर पर जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन दोनों का एक साथ होना भारतीय टीम के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है। रोहित के शब्दों में, “जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह दोनों विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनका साथ में होना हमारे लिए बहुत अहम है। अर्शदीप नई गेंद से स्विंग कराने में माहिर है और वह हमें शुरुआती विकेट दिलाता है।” रोहित ने यह भी स्पष्ट किया कि टी-20 क्रिकेट में मैच की शुरुआत और अंत सबसे निर्णायक क्षण होते हैं और अर्शदीप इन दोनों ही चरणों में टीम को मजबूती देते हैं।

नई गेंद और डेथ ओवर-अर्शदीप की खास पहचान

कप्तान ने अर्शदीप की गेंदबाजी की तकनीकी खूबियों पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि अर्शदीप सिर्फ नई गेंद से ही नहीं, बल्कि डेथ ओवरों में भी उतना ही प्रभावी है। रोहित ने कहा कि वह नई गेंद से स्विंग कराकर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को स्लिप में कैच आउट करा सकता है और दाएं हाथ के बल्लेबाजों के पैड को निशाना बना सकता है। नई गेंद के गेंदबाज के लिए यह कौशल बहुत अहम होता है। यही वजह है कि अर्शदीप को अक्सर पहला ओवर सौंपा जाता है। रोहित के मुताबिक, “वह हमेशा विकेट लेने की कोशिश करता है, रन रोकने से ज्यादा विकेट लेने की सोच के साथ गेंदबाजी करता है।”

2024 फाइनल की यादें

रोहित शर्मा ने टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्शदीप के प्रदर्शन को याद करते हुए कहा कि वह मैच उनके करियर के सबसे यादगार पलों में से एक है। उन्होंने कहा, “मुझे आज भी याद है कि जब क्विंटन डिकॉक क्रीज पर जम चुके थे, तब अर्शदीप ने उन्हें आउट किया। उसके बाद 19वें ओवर में उसने सिर्फ दो या तीन रन दिए। वहीं से मैच का रुख बदल गया और दक्षिण अफ्रीका दबाव में आ गया।” रोहित का मानना है कि बड़े मैचों में दबाव के क्षणों में शांत रहकर गेंदबाजी करना आसान नहीं होता, लेकिन अर्शदीप ने यह कर दिखाया है और यही उसे खास बनाता है।

दबाव में टीम का सबसे बड़ा सहारा

जहां गेंदबाजी में रोहित का भरोसा अर्शदीप पर है, वहीं बल्लेबाजी और ऑलराउंड प्रदर्शन की बात आती है तो हार्दिक पांड्या उनके लिए सबसे अहम खिलाड़ी हैं। रोहित ने कहा, “हार्दिक जब भी टीम में होता है, उसकी भूमिका बहुत बड़ी होती है। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में निरंतरता से योगदान देता है।” उन्होंने यह भी साफ किया कि हार्दिक सिर्फ बड़े शॉट खेलने वाला बल्लेबाज नहीं, बल्कि मुश्किल हालात में पारी को संभालने वाला खिलाड़ी भी है।

160 से 220 तक ले जाने की क्षमता

रोहित शर्मा ने हार्दिक की मैच बदलने वाली क्षमता को उदाहरण के साथ समझाया। उन्होंने कहा, “अगर 15 या 16 ओवर में हमारा स्कोर 160 है और हार्दिक क्रीज पर है, तो वह उसे 210 या 220 तक ले जा सकता है।” रोहित ने आगे कहा कि इतना ही नहीं, अगर टीम शुरुआती झटकों से जूझ रही हो, तब भी हार्दिक भरोसेमंद साबित होता है। हमारे चार विकेट अगर 50 रन पर भी गिर गए हों, तो वह पारी को संभाल सकता है और टीम को मुकाबले में बनाए रखता है।

घरेलू विश्व कप और बढ़ी जिम्मेदारी

इस बार टी-20 विश्व कप भारत में खेला जाना है, जहां उम्मीदें भी ज्यादा होंगी और दबाव भी। रोहित शर्मा जानते हैं कि घरेलू दर्शकों के सामने खेलना आसान नहीं होता, लेकिन उन्हें भरोसा है कि अनुभव और संतुलन के दम पर टीम इस चुनौती से निपट लेगी। बुमराह, अर्शदीप और हार्दिक जैसे खिलाड़ी टीम को वह संतुलन देते हैं, जिसकी जरूरत किसी भी बड़े टूर्नामेंट में होती है—मजबूत शुरुआत, नियंत्रित मध्य ओवर और दमदार फिनिश।

टी-20 विश्व कप जीत का सपना

रोहित शर्मा का बयान साफ संकेत देता है कि भारतीय टीम की रणनीति अनुभव, कौशल और मानसिक मजबूती के इर्द-गिर्द घूमेगी। अर्शदीप सिंह गेंद से नई धार देंगे, हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलटेंगे और रोहित शर्मा एक बार फिर इतिहास रचने की कोशिश में होंगे। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चला, तो घरेलू मैदान पर भारत के लिए एक और टी-20 विश्व कप जीत महज सपना नहीं, हकीकत बन सकती है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it