Begin typing your search above and press return to search.
IPL 2026 Auction: कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ में KKR ने खरीदा, रवि बिश्नोई राजस्थान में 7.2 करोड़ की लगी बोली
कैमरन ग्रीन नीलामी में उतरे जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है। ग्रीन को लेने के लिए शुरुआत में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स में दौड़ रही। बीच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी रुचि जताई।

अबु धाबी: IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें मंगलवार को अबु धाबी में चल रहे मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपए में खरीदा। ग्रीन ने अपने ही देश के मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्हें 2024 में KKR ने ही 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। ऋषभ पंत (27 करोड़) इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। कोलकाता ने भले ही कैमरन ग्रीन को 25.2 करोड़ में खरीदा है, ग्रीन को 18 करोड़ रुपए ही मिलेंगे। 7.2 करोड़ रुपए BCCI के वेलफेयर फंड में जमा करा दिए जाएंगे। BCCI ने पिछले साल ही विदेशी खिलाड़ियों के लिए मिनी ऑक्शन में 18 करोड़ रुपए की अपर लिमिट तय कर दी थी। ताकि विदेशी खिलाड़ी ज्यादा डिमांड का अनुचित फायदा न उठा पाएं।
ग्रीन के लिए बड़ी बोली
कैमरन ग्रीन नीलामी में उतरे जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है। ग्रीन को लेने के लिए शुरुआत में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स में दौड़ रही। बीच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी रुचि जताई। केकेआर ग्रीन पर लगातार बोली लगाता रहा, लेकिन राजस्थान भी पीछे हटने को तैयार नहीं था। देखते ही देखते ग्रीन के लिए बोली 13 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। फिर सीएसके भी ग्रीन को लेने के लिए नीलामी में उतरा और अब सीएसके तथा केकेआर के बीच उन्हें लेने के लिए होड़ लगी हुई है। केकेआर ने ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके बाद डेविड मिलर आए जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है। दिल्ली कैपिटल्स ने मिलर को आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा।
सरफराज खान 75 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरे। लेकिन उन्हें लेने के लिए शुरुआत में किसी टीम ने रुचि नहीं जताई। सरफराज फिलहाल अनसोल्ड रहे।
ऑलराउंडर का सेट
वानिंदु हसरंगा दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। लखनऊ ने दिखाई रुचि और आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा।
वेंकटेश अय्यर दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। लखनऊ ने शुरुआत में रुचि दिखाई, लेकिन केकेआर और आरसीबी में वेंकटेश को लेने के लिए होड़ दिखी। आरसीबी ने वेंकटेश को सात करोड़ रुपये में खरीदा।
गस एटकिंसन दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
रचिन रवींद्र दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
लियाम लिविंगस्टोन दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
वियान मुल्डर एक करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
दीपक हुड्डा 75 लाख रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
विकेटकीपर का सेट
क्विंटन डिकॉक एक करोड़ रुपये का आधार मूल्य। शुरुआत में मुंबई इंडियंस ने रुचि जताई और आधार मूल्य एक करोड़ रुपये में खरीदा।
बेन डकेट दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। दिल्ली कैपटिल्स ने आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा।
केएस भरत 75 लाख रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
रहमानुल्लाह गुरबाज 1.50 करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
जॉनी बेयरस्टो एक करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
जैमी स्मिथ दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
फिल एलेन दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। केकेआर ने आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा।
स्पिन गेंदबाजों का सेट
रवि बिश्नोई दो करोड़ रुपये आधार मूल्य। राजस्थान और सीएसके में दिखी होड़। बिश्नोई पर बोली पांच करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। राजस्थान ने बिश्नोई पर छह करोड़ रुपये की बोली लगाई, लेकिन बीच में सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में एंट्री ली। आखिरकार राजस्थान ने बिश्नोई को 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
अकील हुसैन दो करोड़ रुपये आधार मूल्य। सीएसके ने दो करोड़ रुपये में लिया।
राहुल चाहर एक करोड़ रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
महीश तीक्ष्णा दो करोड़ रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
मुजीब उर रहमान दो करोड़ रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
तेज गेंदबाजों का कैप
मथिशा पथिराना दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। दिल्ली और लखनऊ के बीच दिखी होड़। पथिराना के लिए बोली 13 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। केकेआर ने पथिराना पर 16 करोड़ रुपये की बोली लगाई, लेकिन लखनऊ हार मानने के लिए तैयार नहीं दिखा। केकेआर ने 18 करोड़ रुपये की बोली लगाकर पथिराना को टीम में शामिल कराया।
एनरिच नॉर्त्जे दो करोड़ रुपये आधार मूल्य। लखनऊ ने दो करोड़ रुपये में खरीदा।
आकाश दीप एक करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
मैट हेनरी दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
जैकब डफी दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। आरसीबी ने आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा।
शिवम मावी 75 लाख रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
गेराल्ड कोएट्जे दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
स्पेंसर जॉनसन 1.50 करोड़ रुपये आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
फजलहक फारूकी एक करोड़ रुपये आधार मूल्य। किसी ने नहीं खरीदा।
Next Story


