Top
Begin typing your search above and press return to search.

आईसीसी ने लगाई पाकिस्तान की महिला कप्तान को फटकार

पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान फातिमा सना आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन की दोषी पाई गई हैं, जिसके चलते उन्हें आधिकारिक तौर पर फटकार लगाई गई

आईसीसी ने लगाई पाकिस्तान की महिला कप्तान को फटकार
X

दुबई। पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान फातिमा सना आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन की दोषी पाई गई हैं, जिसके चलते उन्हें आधिकारिक तौर पर फटकार लगाई गई। बुधवार को डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान फातिमा ने अंपायर के फैसले पर असहमति जताई थी।

यह घटना पाकिस्तानी पारी के 13वें ओवर की है, जब फातिमा को विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया गया। इसके बावजूद 22 वर्षीय ऑलराउंडर कमर पर हाथ रखकर कुछ देर क्रीज पर ही रहीं। इसके बाद धीमे-धीमे कदमों के साथ मैदान से बाहर चली गईं। उनकी इस हरकत को अंपायर के फैसले के प्रति असहमति माना गया।

'आईसीसी' के अनुसार फातिमा को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो 'अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने' से संबंधित है।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, "फातिमा को खिलाड़ियों और खिलाड़ी के सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.8 का उल्लंघन करते पाया गया, जो 'किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने' से संबंधित है।"

इसके परिणामस्वरूप, फातिमा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया। यह 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध है।

फातिमा ने आरोप और दंड को स्वीकार कर लिया, जिसके कारण औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

आईसीसी संहिता के तहत लेवल 1 के उल्लंघन पर न्यूनतम आधिकारिक फटकार और खिलाड़ी की मैच फीस का अधिकतम 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया जा सकता है। मामले की गंभीरता के आधार पर एक या दो डिमेरिट अंक भी दिए जा सकते हैं।

आयरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच को 11 रन से अपने नाम किया है। अब दोनों टीमें आठ और 10 अगस्त को एक बार फिर आमने-सामने होंगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it