Top
Begin typing your search above and press return to search.

बीबीएल: थंडर्स के खिलाफ 4 विकेट से हार, खिताबी रेस से बाहर होने की कगार पर रेनेगेड्स

सिडनी थंडर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 33वें मुकाबले को अपने नाम किया

बीबीएल: थंडर्स के खिलाफ 4 विकेट से हार, खिताबी रेस से बाहर होने की कगार पर रेनेगेड्स
X

सिडनी। सिडनी थंडर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 33वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने सोमवार को सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 4 विकेट से मात दी।

9 में से 2 सिर्फ मुकाबले जीतकर सिडनी थंडर्स प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले आठवें पायदान पर है। यह टीम खिताबी रेस से बाहर है, जबकि 8 में से 5 मुकाबले गंवाकर मेलबर्न रेनेगेड्स भी इस दौड़ से बाहर होने की कगार पर है। यह टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।

सिडनी में खेले गए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए।

टीम को जोश ब्राउन और टिम सेफर्ट की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 6.5 ओवरों में 62 रन की साझेदारी की। ब्राउन 25 गेंदों में 3 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए, जबकि टिम सेफर्ट ने 29 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

इनके अलावा, हसन खान ने 31 गेंदों में सर्वाधिक 46 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 26 रन जुटाए। विपक्षी खेमे से डेविड विली, रयान हैडली और वीस एगर ने 2-2 विकेट हासिल किए।

बारिश के चलते सिडनी थंडर्स को जीत के लिए 16 ओवरों में 140 रन का टारगेट मिला, जिसे टीम ने 4 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। इस टीम के लिए क्रिस ग्रीन ने 13 गेंदों में ताबड़तोड़ 34 रन बनाए। इस पारी में 3 छक्के और इतने ही चौके शामिल थे। कप्तान सैम बिलिंग्स ने 27 गेंदों में 33 रन बनाए, जबकि निक मैडिसन ने नाबाद 30 रन बनाए। विपक्षी खेमे से गुरिंदर संधु ने 42 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि एडम जांपा ने 2 विकेट निकाले।

9 में से 6 मुकाबले जीतकर होबार्ट हरिकेंस 13 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पायदान पर है। यह टीम अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it