Top
Begin typing your search above and press return to search.

आस्ट्रेलियाई आलराउंडर कूपर कानोली ने कहा, IPL में बल्लेबाजी क्रम में किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार

Cooper Connolly, IPL 2026, Punjab Kings, Lucknow Super Giants, Ricky Ponting

आस्ट्रेलियाई आलराउंडर कूपर कानोली ने कहा, IPL में बल्लेबाजी क्रम में किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार
X

नई दिल्ली : IPL 2026: पंजाब किंग्स की टीम से जुड़ने वाले आस्ट्रेलियाई आलराउंडर कूपर कानोली ने कहा कि वह अगले साल होने वाले आइपीएल में बल्लेबाजी क्रम में किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार हैं। आक्रामक बल्लेबाज, चुस्त फील्डर और बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी करने वाले कानोली को पंजाब किंग्स ने इस महीने की शुरुआत में मिनी नीलामी में तीन करोड़ रुपये में खरीदा था।

किसी भी भूमिका निभाने के लिए तैयार

कानोली ने वर्चुअल मीडिया बातचीत में कहा कि मैं अपने खेल को इस तरह से ढालना पसंद करता हूं जिससे मैं किसी भी स्थिति में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का पूरी तरह से उपयोग कर सकूं। इसलिए चाहे वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना हो या मध्यक्रम में खेलना हो, मैं किसी भी तरह की भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं। यह 22 वर्षीय खिलाड़ी बिग बैश लीग में शानदार फार्म में हैं और उन्होंने पर्थ स्कार्चर्स के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए दो अर्धशतक बनाए हैं। हालांकि, पंजाब किंग्स उनका फिनिशर के रूप में उपयोग कर सकता है। इसके संकेत कप्तान श्रेयस अय्यर ने नीलामी के बाद दिए थे। कानोली ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं अभी (पर्थ) स्कार्चर्स के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने की भूमिका के बारे में सीख रहा हूं। यह एक ऐसी भूमिका है जिसका मैं आनंद लेता हूं। लेकिन अगर आइपीएल में मेरी भूमिका अलग होती है तो यह मुझे अच्छी तरह से समझ में आता है क्योंकि यह एक विश्व स्तरीय टीम है।

रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक

उन्होंने कहा कि मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना एक अच्छा अवसर होगा, जिससे मुझे कड़ी मेहनत करने और अपना खेल मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के अनुरूप ढालने का मौका मिलेगा। कानोली को आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की युवा प्रतिभाओं में गिना जाता है। उन्होंने पिछले साल सितंबर में टी-20 और वनडे में पदार्पण किया और जनवरी में अपना पहला टेस्ट मैच खेला। कानोली ने कहा कि वह आस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं, जो पंजाब किंग्स के मुख्य कोच हैं। उन्होंने कहा कि मैंने उनके बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं। मैंने अभी तक उनके साथ ज्यादा अभ्यास नहीं किया है। इसलिए मैं उनके साथ कुछ समय बिताने और अपनी बल्लेबाजी में आवश्यक बदलाव करने के लिए उत्सुक हूं और यह देखना चाहता हूं कि मेरे खेल के बारे में उनके क्या विचार हैं।

डरबन सुपर जायंट्स के साथ अभ्यास करेंगे एलएसजी के गेंदबाज

उधर, IPL शुरू होने में अभी तीन महीने से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स ने अभी से अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। फ्रेंचाइजी अपने कुछ घरेलू तेज गेंदबाजों को ट्रेनिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका भेजने की योजना बना रही है। ये खिलाड़ी एसए टी-20 लीग के दौरान डरबन सुपरजायंट्स के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के साथ अभ्यास करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में तेज गेंदबाज आवेश खान और मोहसिन खान शामिल हैं। इनके अलावा यूपी के युवा बाएं हाथ के पेसर नमन तिवारी को भी इस दौरे में शामिल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि ये गेंदबाज़ अगले हफ्ते डरबन के लिए रवाना हो सकते हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it