दिल्ली में जल्द खुलेगा खेल विश्वविद्यालय : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को घोषणा की कि दिल्ली में जल्द ही खेल विश्वविद्यालय खुलेगा जहां खिलाड़ी उनके खेल के आधार पर डिग्री हासिल कर सकेंगे

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को घोषणा की कि दिल्ली में जल्द ही खेल विश्वविद्यालय खुलेगा जहां खिलाड़ी उनके खेल के आधार पर डिग्री हासिल कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यह पहल खेल को शिक्षा से जोड़ने के रूप में पहली बार की जा रही है। यह विश्वविद्यालय दिल्ली के मुंडका में 90 एकड़ में फैला होगा और इसका कुलपति कोई खिलाड़ी ही बनेगा।
श्री केजरीवाल ने कहा,“ हमें उम्मीद है कि यह विश्वविद्यालय हमें विश्व स्तरीय खिलाड़ी और कोच प्रदान करेगा।”
उन्होंने कहा कि इसमें हमने ऐसा प्रावधान भी जोड़ा है जिसमें खेल के लिए स्कूल भी खोले जा सकें जहां छठवीं-सातवीं में पढ़ने वाले बच्चे खेल स्कूल में दाखिला लेकर अपना कौशल दिखा सकेंगे।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने खेल विश्वविद्यालय के लिए जमीन दे दी है और मंत्रिमंडल ने इसे पारित कर दिया है। इससे संबंधित विधेयक को विधानसभा से भी पारित करा लिया गया है। इस विश्वविद्यालय को वार्षिक बजट दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभी खिलाड़ी खेल को पूरा समय नहीं दे पाते क्योंकि वे या तो पढ़ रहे होते हैं या नौकरी करते हैं लेकिन इस विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के बाद वह बिना किसी चिंता के अपने खेल में पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में खेल स्नातक की डिग्री प्राप्त की जा सकेगी। श्री सिसोदिया ने कहा,“खेल विश्वविद्यालय में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी और अन्य खेलों में डिग्रियां हासिल की जाएंगी और खिलाड़ी अपने भविष्य की चिंता बिना किए सिविल सेवा परीक्षा में बैठ सकेंगे।”


