क्रिकेट से खेल प्रतिभाओ को आगे आने का मौका मिलेगा : स्वप्निल
नीलांचल सेवा समिति के तत्वाधान में पिथौरा क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित पीसीएल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच का शुभारम्भ

पिथौरा। नीलांचल सेवा समिति के तत्वाधान में पिथौरा क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित पीसीएल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि छ. ग. श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर साहू ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिन्हा, वरिष्ठ पदाधिकारी जाकिर कुरैशी, पत्रकार मनराखन ठाकुर, नंदिकशोर अग्रवाल, आशीष शर्मा, विजय गुप्ता, राजेश बंसल, नानू सोनी, दिनेश गोयल ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी ने उपस्थित खिलाड़ियों एवं दर्शको को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश का यह वो अनोखा टूर्नामेंट है जिसमे ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर के खलाड़ी यहाँ अपने अपने खेलो का प्रदर्शन कर रहे है।
निश्चित ही नीलांचल सेवा समिति के इस प्रयास से ग्रामीण खिलाड़ियों का खेल और निखरेगा और भविष्य में ये खिलाड़ी अंचल का नाम प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर साहू ने कहा कि पिथौरा अंचल के लिये यह एक गौरवमयी आयोजन है इससे प्रतिभावान खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिला है जो उनके कैरियर के लिये मील का पत्थर साबित होगी। नंदकिशोर अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
इसके पूर्व आयोजन समिति की ओर से उपस्थित अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर के खिलाड़ियों को मिलाकर 8 टीमो ने हिस्सा लिया है। जिसका फाइनल मैच 13 अप्रैल को सम्पन्न होगा।
गौरतलब है कि खेल प्रतिभाओ को अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करने और निखारने के उद्देश्य से नीलांचल सेवा समिति द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रशिक्षित अम्पायर शामिल होकर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर रहे है कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार शिवशंकर पटनायक व आभार प्रदर्शन समिति का अंजय सिन्हा ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुरेश ठाकुर, सुधीर प्रधान, रमेश श्रीवास्तव, रामू तिवारी, डोलामणि नायक, लोकनाथ डड़सेना, महेंद्र रजक, अविनाश मित्तल, माखन सिंग राजपूत सहित आयोजक समिति के सदस्य व बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।


