भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 25 रनों से हराया
भारत ने इंग्लैंड को अहमदाबाद टेस्ट में एक पारी और 25 रनों से जीत लिया है

भारत ने इंग्लैंड को अहमदाबाद टेस्ट में एक पारी और 25 रनों से जीत लिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के फायनल में पहुंच गई है. फायनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड होगा ये मैच इंग्लैंड के लार्ड्स में खेला जाएगा. आज खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 135 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में लॉरेंस ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. जबकि जो रूट ने 30 रन बना कर आउट हुए. इंग्लैंड की दूसरी पारी में सिर्फ चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंच सके. भारत के लिए अक्षर पटेल और आर अश्विन ने 5—5 विकेट लिए. इससे पहले आज सुबह भारत ने कल के स्कोर 7 विकेट पर 294 रनों से आगे खेलना शुरू किया. शुरूआत में ही वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया और तेजी से रन जोड़े. दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई. अक्षर पटेल 43 रन बनाकर रन आउट हो गए. भारत का 8वां विकेट 365 के स्कोर पर गिरा. और इसी स्कोर पर ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज भी आउट हो गए दोनों खाता भी नहीं खोल पाए. वशिंगटन सुंदर 96 रन बनाकर नॉटआउट रहे. भारत की पहली पारी 365 रनों पर आउट हुई और पहली पारी के आधार पर भारत को इंग्लैंड पर 160 रनों की लीड मिली थी. लेकिन इंग्लैंड दूसरी पारी में सिर्फ 135 रन पर ही आउट हो गई. इंग्लैंड को शुरूआती झटके आर अश्विन ने दिए अश्विन ने सबसे पहले जैक क्रॉउली को 5 के स्कोर पर रहाणे के हाथों कैच कराया. अगली ही गेंद पर जॉनी वायस्टो को 0 पर आउट कर अश्विन ने इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 10 रन कर दिया. डोमिनिक सिब्ली को अक्षर पटेल ने 3 के स्कोर पर आउट किया. बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर अक्षर का शिकार बने. ओली पोप भी 2 रन बनाकर अक्षय का शिकार बन गए. टीम के स्कोर में एक रन और जुड़ा था कि आर अश्विन ने जो रूट को आउट कर दिया. इंग्लैंड का 6वों विकेट 66 के स्कोर पर गिरा. रूट ने 30 रन बनाए. टी ब्रेक के बाद अक्षर पटेल ने पहले बेन फोक्स को 13 और डॉम बेस 2 को आउट कर इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 111 रन कर दिया. बाद में जैक लीच 2 और लॉरेंस 50 को आर अश्विन ने आउट कर भारत को एक पारी और 25 रनों से जीत दिला दी. इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3—1 से जीत ली.


