सेन्ट मैरीज स्कूल में शुरू हुई खेल प्रतियोगिता
सेन्ट मैरीज कॉन्वेट स्कूल में गुरूवार को शुरू हुई दो दिवसीय एफएसएलजी बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता में पहले दिन सेन्ट मैरीज के बच्चों दबदबा रहा
गाजियाबाद। सेन्ट मैरीज कॉन्वेट स्कूल में गुरूवार को शुरू हुई दो दिवसीय एफएसएलजी बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता में पहले दिन सेन्ट मैरीज के बच्चों दबदबा रहा। पहले दिन देर शाम तक 19 मैच खेले गए। प्रतियोगिता का आगाज स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग प्रोग्राम के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में गजरौला, विकास नगर व नूरपुर के बच्चे भी हिस्सा ले रहे है। स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्या सिस्टर पुष्पा, फादर रोबिन, विजय सिंह, मेजबान टीम की टीचर सीमा रानी और आरएन त्यागी ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। अतिथियों ने टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर कैथलीन ऑगस्टिन ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलों का बड़ा महत्व है। शिक्षा से दिमाग का और खेलों से शारीरिक विकास होता है। उन्होने बच्चों से अपील की कि वे स्कूल और देश दोनों के लिए खेलें। पहले दिन जूनियर बालक वर्ग पूल ए में पहला सेन्ट मैरीज गाजियाबाद और नूरपुर के बच्चों के बीच हुआ। यह मैच गाजियाबाद की टीम ने जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरे मैच नूरपुर व विकास नगर के बच्चों के बीच हुआ और विकास नगर ने जीत हासिल कर ली। सीनियर बालक वर्ग का मैच विकास नगर और गजरौला के बच्चों के बीच हुआ।
इस मैच में विकास नगर की टीम गजरौला पर भारी पड़ी। खेल में आयुषी तोमर, ज्योतिर्मय राणा, सन्नी चौधरी, नमन वीरवार, आर्यन त्यागी,आयुष चौहान,उददेश्य तेवतिया, अनन्त, ज्योतिर्मय जैन, गोकुल नेगी,शौर्य शर्मा, व तुषार पंवार ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर उप प्रधानाचार्या सिस्टर अंशु, पायल मंडल,जीनापी पी आथ्या,शैंगना ओशांग,एमिल टोपो,अनुराधा मलिक,इंदु मैशी,सुनीता सिंह,शशिबाला,सीमा गुप्ता, मंजू शर्मा,मोनिका और स्कूल मैनेजर सिस्टर किरपा मौजूद रहीं।


