खेल एवं युवा कल्याण मंत्री खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारी का लिया जायजा
अधिकारियों को खिलाड़ियों के ठहरने व यातायात की सुगम सुविधा का दिया निर्देश

ग्रेटर नोएडा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण स्वतंत्र प्रभार मंत्री गिरीश चंद यादव ने दौरा किया। उन्होंने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में अधिकारियों एवं आयोजकों के साथ बैठक करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें पूरे भारत से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था एवं यातायात की सुगम व्यवस्था संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित कराई जाएगी ताकि किसी भी खिलाड़ी को अपने खेल में भाग लेने के लिए किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। उन्होंने इस अवसर पर यह भी निर्देश दिए कि सभी खिलाड़ियों एवं आने वाले मेजबानों के लिए खाना एवं जलपान की व्यवस्था उच्च श्रेणी की की जाएगी।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों एवं मेंजबानों को मानकों के अनुरूप खाना एवं अन्य आहार पूर्ण गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे। इसी प्रकार सभी के लिए यातायात की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बैठक में सभी अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की स्पष्ट मंशा है की खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के कार्यक्रम में जो भी खिलाड़ी एवं अन्य मेजबान प्रतिभाग कर रहे हैं, उनके लिए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि वह उत्तर प्रदेश के बारे में एक अच्छा संदेश लेकर जाएं। इसके लिए समस्त विभागीय अधिकारियों को आपसी सामंजस्य स्थापित करने करते हुए अपने अपने कार्य को अंजाम देना होगा।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में संपूर्ण भारत के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं सुरक्षा से जुड़े हुए अधिकारियों के द्वारा खिलाड़ियों के ठहरने के स्थान पर मानकों के अनुरूप पुलिसकर्मियों के ड्यूटी लगा कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन के संबंध में जो भी आयोजक एवं विभागीय अधिकारी कार्य कर रहे हैं अपनी अपनी तैयारियां तत्काल प्रभाव से पूर्ण कर लें।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि आयोजकों के द्वारा जो वॉलिंटियर्स इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में लगाए जा रहे हैं, उनके द्वारा सभी आगंतुकों के साथ मधुर व्यवहार सुनिश्चित किया जाएगा। उनका व्यापक स्तर पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा ब्रीफिंग सुनिश्चित कर ली जाए। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के द्वारा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इसी के साथ मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव के द्वारा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के इनडोर स्टेडियम में पहुंचकर स्थल निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्था समय रहते पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।


