Begin typing your search above and press return to search.
आध्यात्मिक सम्मेलन 13 से 20 सितम्बर के बीच
राजधानी के बुराड़ी इलाके में 25वें विश्व आध्यात्मिक सम्मेलन की शुरूआत 13 सितंबर से होगी।

नई दिल्ली। राजधानी के बुराड़ी इलाके में 25वें विश्व आध्यात्मिक सम्मेलन की शुरूआत 13 सितंबर से होगी।
सावन कृपाल रूहानी मिशन के प्रमुख एवं मानव एकता सम्मेलन के अध्यक्ष संत राजिन्दर सिंह महाराज के सान्निध्य में 25वें विष्व आध्यात्मिक सम्मेलन का 18 सितंबर तक कृपाल बाग, संत कृपाल सिंह मार्ग में होगा और 19 से 20 सितंबर को संत दर्शन सिंह धाम बुराड़ी में किया जाएगा।
आठ दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में ध्यान-अभ्यास के अंतर्राष्ट्रंीय ख्याति प्राप्त संतों की मौजूदगी रहेगी वहीं 13 सितंबर को 33वें मुफ्त मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर और 52वें रक्तदान शिविर और 16 सितंबर को बहु-विशेष चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन भी कृपाल बाग में ही किया जाएगा।
Next Story


