Begin typing your search above and press return to search.
स्पाइसजेट ने बोम्बार्डियर से विमान खरीदने का सौदा किया
कम बजट की विमानन उड़ान सेवा स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि उसने बोम्बार्डियर वाणिज्यिक विमान के साथ 50 से ज्यादा क्यू-400 टर्बोप्रॉप विमानों को खरीदने का समझौता किया है

पेरिस। कम बजट की विमानन उड़ान सेवा स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि उसने बोम्बार्डियर वाणिज्यिक विमान के साथ 50 से ज्यादा क्यू-400 टर्बोप्रॉप विमानों को खरीदने का समझौता किया है।
विमानन कंपनी के अनुसार, उसने अंतर्राष्ट्रीय पेरिस एयर शो में बोम्बार्डियर के साथ 'लेटर ऑफ इंटेट' (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं।
Next Story


